तमंचा व बम के साथ दो को दबोचा

 

पुलिस टीम की गिरफ्त में अभियुक्त।
फतेहपुर। किशनपुर थाना पुलिस ने गश्त के दौरान दो अभियुक्तों को तमंचा व बम के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। यह दोनों अभियुक्त किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से खड़े थे। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया।
जानकारी के अनुसार किशनपुर थाने के उपनिरीक्षक शशिकांत सरोज अपने हमराही सिपाहियों के साथ क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के उद्देश्य से गश्त कर रहे थे। जब पुलिस टीम थुरियानी चैराहा के समीप पहुंची तो वाहन चेकिंग व संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश में जुट गई। तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से चैराहे के समीप खड़े है। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया। पकड़े गये अभियुक्तों के पास से पुलिस ने तमंचा व दो सुतली बम बरामद किए। अभियुक्तों ने अपने नाम दिलीप सिंह पुत्र राज किशोर निवासी ग्राम बरेड़ा मजरे सातो धर्मपुर थाना असोथर व श्रीचंद्र निषाद पुत्र रामराज निवासी करूइया का डेरा मजरे पुरबुजुर्ग थाना असोथर बताया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आम्र्स एक्ट व विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक के अलावा कांस्टेबल अश्विनी कुमार यादव, सुशील कुमार भी शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.