रेलवे स्टेशन में यात्रियों के सामान की तलाशी लेती पुलिस टीम।
फतेहपुर। स्वतंत्रता दिवस का जश्न कल (आज) समूचे जनपद में मनाया जाएगा। जिसको लेकर तैयारियों को जहां अंतिम रूप दिया जा रहा है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से पुलिस, एलआईयू, जीआरपी व आरपीएफ भी सक्रिय है। शहर के सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस एवं एलआईयू की संयुक्त टीम ने जांच अभियान चलाया। यात्रियों के सामानों की सर्च मिरर व मेटल डिटेक्टर से जांच की गई।
सोमवार की सुबह एलआईयू इंस्पेक्टर अपनी टीम के साथ सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से निकले। टीम ने प्रातःकाल रेलवे स्टेशन में जीआरपी व आरपीएफ की टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाया। आने-जाने वाले यात्रियों के सामान की सर्च मिरर व मेटल डिटेक्टर के जरिए जांच-पड़ताल की। अभियान को लेकर लोगों के बीच कौतूहल भी बना रहा। जब उन्हें यह जानकारी मिली कि स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर चेकिंग अभियान चल रहा है तो लोगों ने राहत की सांस ली। बस स्टैण्ड पर अस्थाई चैकी इंचार्ज भी अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। देर शाम भी एलआईयू व पुलिस की संयुक्त टीम ने चेकिंग अभियान चलाया।