स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह RAPTC ग्राउंड पर, मंत्री सिलावट ने किया झंडा वंदन; सनी देओल बीएसएफ पहुंचे

 

इंदौर में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह RAPTC ग्राउंड पर आयोजित किया जा रहा है। मप्र के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने सुबह 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। मंत्री सिलावट ने झंडावंदन के बाद मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। कार्यक्रम में अधिक देर तक खड़े रहने के कारण एक छात्रा अचेत हो गई। उसे साथी छात्राओं और टीचर्स ने पानी पिलाया तब वह होश में आई। होश में आते ही वह रोने लगी।

सिलावट ने कहा मध्य प्रदेश सरकार लगातार अच्छा काम कर रही है प्रदेश में सवा करोड़ महिलाओं को लाडली बहना योजना का लाभ मिला है। सरकार ने की योजनाएं लागू का कमजोर लोगों को आगे बढ़ाया है। युवाओं को रोजगार का अवसर मिल रहा है। मध्य प्रदेश में 5 करोड़ से ज्यादा लोगों को नि:शुल्क अनाज दिया जा रहा है।

 

 

समारोह में पहली बार लाडली बहना सेना की सदस्यों की परेड खास आकर्षण है। कुछ ही देर में इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

इसके साथ ही फिल्म गदर 2 के प्रमोशन के लिए इंदौर आए सनी देओल ने भी बीएसएफ परिसर में आयोजित झंडा वंदन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। राष्ट्रगान के बाद उन्होंने भारत माता की जय के नारे लगाए। वे केसरिया पगड़ी और सफेद कुर्ता-पजामा पहने नजर आए। यहां उन्होंने बीएसएफ जवानों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया।

यह पहला मौका है जब परेड में लाडली बहना सेना की सदस्य शामिल हो रही हैं। मुख्य समारोह में विभिन्न विभागों के 15 दल परेड में हिस्सा ले रहे हैं। इसमें सीमा सुरक्षा बल, आरएपीटीसी, फर्स्ट बटालियन, 15वीं बटालियन, जिला पुलिस बल (पुरुष), जिला पुलिस बल (महिला), नगर सेना, ट्रैफिक पुलिस, एनसीसी (महिला), स्काउट गाइड, आरआई ग्रुप, रेडक्रॉस, शौर्या दल आदि प्रमुख रूप से रहेंगे।

 

 

स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में अहिल्याश्रम स्कूलकी एक छात्रा बेहोश हो गई। वह सुबह 7 बजे से 10 बजे तक लगातार खड़ी थी। उसे टीचर्स और स्काउट गाइड्स ने पानी पिलाया। होश में आने पर उसे एंबुलेंस तक पहुंचाया। स्काउट गाइड अनिता सोलंकी ने बताया कि अभी उमस का माहौल है। और ऐसे में बच्चों को थकान के कारण बेहोशी आ जाती है। पानी पीने के बाद वह होश में आ गई है।

परेड का नेतृत्व आईपीएस अभिषेक रंजन ने किया। उनका अनुकरण टूआईसी गजेन्द्र सिंह निगवाल ने किया। समारोह में बैंड भी आकर्षण का केन्द्र थे। कार्यक्रम के दौरान सरकारी शारदा कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल, अहिल्या आश्रम कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल नं. 1 व 2, तथा नीला आकाश हायर सेकेंडरी के स्टूडेंट्स देश भक्ति तथा लोक गीतों पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देंगे।

समारोह में वर्ष भर में उत्कृष्ट काम करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान भी होगा।

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.