आजादी के जश्न में डूबा कानपुर, कई जगह फहराया गया तिरंगा, रंगबिरंगी रोशनी से झिलमिलाईं सरकारी इमारतें

कानपुर। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या से औद्योगिक नगरी सज-धजकर तैयार हो गई। तिरंगे और रंग-बिरंगी लाइटों से पूरा शहर रंगा नजर आ रहा है।शहर की सरकारी इमारतें, अस्पताल और प्रमुख बहुमंजिला भवनों की रंग-बिरंगी बिजली की झालरों से सजावट आकर्षित करती रही। मंदिर व आवासीय परिसर भी रंग-बिरंगी रोशनी से झिलमिलाते रहे।

आजादी के जश्न में हर आम और खास शहरी डूबा हुआ है। वहीं, सुबह से तिरंगे की खरीदारी के लिए बाजारों में बच्चे, युवा और बुजुर्गों की भीड़ लगी रही। मंगलवार सुबह पुलिस लाइन, कलेक्ट्रेट, छावनी और विभिन्न सरकारी भवनों, स्कूल-कालेजों, केंद्रीय व राजकीय कार्यालयों व बाजारों में तिरंगा फहराया गया

स्वतंत्रता दिवस पर शहर में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। डीएम ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और उनके आश्रितों को सम्मानित किया।

स्कूल-कालेजों के छात्र-छात्राओ ने प्रभातफेरियां निकालीं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। अस्पतालों में विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा मरीजों को फल व मिठाई का वितरण किया गया।

कलेक्ट्रेट, मंडलायुक्त कार्यालय, आयकर भवन, सीजीएसटी भवन, भविष्य निधि कार्यालय, बीमा निगम, जीएसवीएम मेडिकल कालेज, उर्सला, कांशीराम अस्पताल व सीएमओ कार्यालय, केस्को मुख्यालय समेत विभिन्न कार्यालयों को सजाया गया है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.