एसएसपी द्वारा पुलिस लाइन क्वार्टर गार्ड व कैम्प कार्यालय पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई तथा राष्ट्रगान गायन किया गया 

 

✍🏻ब्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाणी इटावा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा पुलिस लाइन क्वार्टर गार्ड व कैम्प कार्यालय पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई तथा राष्ट्रगान गायन किया गया ।
स्वतंत्रता दिवस-2023 के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार वर्मा द्वारा पुलिस लाइन क्वार्टर गार्ड व कैम्प कार्यालय पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई तथा राष्ट्रगान गायन किया गया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक अपराध, समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे । एसएसपी महोदय द्वारा सभी उपस्थित पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई ।
जरूरतमंदों की सहायता करना हमारा कर्तव्‍यः-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा सभी नागरिकों, आम जनों की स्वतंत्रता के अधिकारों की रक्षा करना एवं पीड़ित, असहाय, जरूरतमंदों की सहायता करना ही अपने कर्तव्य के प्रति सच्ची निष्ठा रखना ही उपस्थित पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को बताया गया ।
पुलिसकर्मियों को मेडल से सम्‍मानित किया गया
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह में गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा “राष्ट्रपति का पुलिस पदक” एवं सराहनीय सेवाओं के लिए “पुलिस पदक” तथा पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा सेवाभिलेख एवं शौर्य के आधार पर “प्रशंसा चिन्ह(सिल्वर/ गोल्ड)” एवं “उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह” वं “सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह” तथा पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र (स्क्रोल) से चयनित पुलिसकर्मियों को मेडल लगाकर सम्मानित किया गया ।
स्‍वतंत्रता के असली अर्थ को साकार करने को किया प्रेरित
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा पुलिस फोर्स को सभी गरीब असहाय पीड़ितों वृद्ध महिलाओं एवं बच्चों की सहायता कर उनको सुरक्षा का एहसास दिला कर स्वतंत्रता के असली अर्थ को साकार करने के लिए प्रेरित किया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.