ब्राह्मण सभा के जिलाध्यक्ष स्वतंत्र चौबे का रेलवे ट्रैक पर मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

वाराणसी के फूलपुर क्षेत्र अंतर्गत खालिसपुर रेलवे ट्रैक के पास  सुबह कोटेदार के पुत्र का शव मिला। रात 10 बजे वह बाइक से शहर की तरफ अपने किसी परिचित से मिलने के लिए निकला था। परिजनों ने हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

चोलापुर थाना क्षेत्र के बंतरी गांव निवासी महेंद्र चौबे पेशे से कोटेदार हैं। उनका दूसरा बेटा स्वतंत्र चौबे  ब्राह्मण सभा का जिलाध्यक्ष और भाजपा में पदाधिकारी है। बीती रात 10 बजे किसी का फोन आने पर वह अपनी बाइक से शहर की तरफ निकला। इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया।  सुबह 11 बजे खालिसपुर रेलवे फाटक के पास शव मिला तो ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने शव की पहचान करते हुए उसके मोबाइल से सिमकार्ड निकाला और खाद्य विभाग के सप्लाई इंस्पेक्टर को फोन कर शव पाए जाने की सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने भाई आदेश चौबे को फोन कर घटना से अवगत कराया। बेटे की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का आरोप है कि स्वतंत्र की हत्या कर शव को यहां फेंका गया।

शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। शव देखते ही पत्नी जया चौबे और मां माधुरी चौबे बेसुध हो गई। छह वर्ष का बेटा विराट है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.