मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत कृषि इंजिनियरिंग कॉलेज में अमर शहीद के नाम से किया गया पौधारोपण

 

✍🏻ब्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाणी इटावा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत कृषि इंजिनियरिंग कॉलेज में अमर शहीद के नाम से किया गया पौधारोपण। दिनांक 15 अगस्त 2023 को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, इटावा में 77वे स्वतंत्रता दिवस पर अधिष्ठाता डॉक्टर एन के शर्मा ने ध्वजारोहण किया तथा शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में सभी छात्र-छात्राओं और अधिकारियों, कर्मचारियों को शपथ दिलाई, तत्पश्चात महाविद्यालय के नेताजी सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉक्टर वेद प्रकाश श्रीवास्तव एवं पूर्व अधिष्ठाता डा. सी पी सचान कानपुर मुख्यालय से चलकर सम्मिलित होने के लिए उपस्थित हुए सभागार में कार्यक्रमों की श्रृंखला में छात्र-छात्राओं और कर्मचारी ने देशभक्ति रचनाएं और गीत प्रस्तुत किया इसी क्रम में छह कर्मचारियों सहित 20 छात्रों को महाविद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए अधिष्ठाता महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 

‘ मेरी माटी, मेरा देश’ कार्यक्रम के अंतर्गत अमर शहीद स्वर्गीय नितिन यादव के पैतृक ग्राम नगला बरी,चौबिया, इटावा से लाई गई मिट्टी को सभी के द्वारा नमन किया गया और सभी स्टाफ और विद्यार्थियों द्वारा मिट्टी के कलश के साथ रैली निकालकर महाविद्यालय के अकादमिक परिसर से महाविद्यालय के आवासीय परिसर में बने अतिविशिष्ट अतिथि गृह के कंपाउंड में कलश की मिट्टी को समाहित कर अधिष्ठाता डॉक्टर एन के शर्मा, डा. वेद प्रकाश श्रीवास्तव, डा. सी पी सचान द्वारा वृक्ष रोपित किया गया। इस अवसर पर सभी ने नम आंखों से अमर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सत्येंद्र पाल, डॉक्टर टी के माहेश्वरी एवं एवं अन्य अधिकारियों, कर्मचारियो , छात्र छात्राओं ने अपना सहयोग प्रदान किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.