उत्तर प्रदेश के आगरा में यात्रियों ने संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को चेन पुलिंग करके रोक लिया। उन्होंने गार्ड और टीटीई पर उनसे अभद्रता करने का आरोप लगाया। इस दौरान यात्रियों ने जमकर हंगामा काटा। सूचना पर आरपीएफ मौके पर पहुंची और यात्रियों से बात करके उन्हें शांत कराया।
मामला संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का है। इसके बी-6 कोच में महिला सहित एक ही परिवार के 19 लोग सफर कर रहे थे। आगरा कैंट स्टेशन पर उन्होंने चेन पुलिंग करके ट्रेन को रोक दिया। वह प्लेटफॉर्म और कोच में हंगामा करने लगे। हंगामा देखकर आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे। उन्होंने बात करके घटना की जानकारी ली।
इस पर यात्रियों ने गार्ड और टीटीई द्वारा अभद्रता करने की बात कही। जवानों ने उन्हें समझाकर शांत किया। करीब आधा घंटे रुकने के बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई। आगरा मंडल की रेलवे वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि यात्रियों का स्टाफ से कुछ विवाद हो गया था। आरपीएफ ने उसको सुलझा दिया है।