पेंसिल पैक करके घर बैठे पैसे कमाने का लालच देकर करते थे ठगी, पुलिस ने चार को दबोचा

उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक नामी पेंसिल कंपनी की पेंसिल पैक करके घर बैठे पैसे कमाने का लालच देकर ठगी की जा रही थी। पुलिस को जानकारी मिली तो इनकी तलाश शुरू की गई।  पुलिस को ठगी करने वाले तीन अभियुक्तों और एक बाल अपचारी को पकड़ने में सफलता मिली है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से बड़ी संख्या में फर्जी आधार कार्ड, सिम कार्ड और पेंसिल कंपनी के फर्जी एंप्लॉयी कार्ड बरामद हुए हैं।

यह लोग विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर घर बैठे पेंसिल पैकिंग कर पैसे कमाने के ऑफर प्रचारित करते थे। काम की तलाश में लोग इनके झांसे में फंस जाते थे। ये लोग रजिस्ट्रेशन आदि के बहाने से उनसे पैसे हड़पने लगते थे। विश्वास जमाने के लिए पेंसिल कम्पनी का फर्जी एंप्लॉयी कार्ड उसे भेज देते थे। ये लोगों से उनके आधार कार्ड भी मांगते थे जिसे एडिट करके ये लोग सिम निकलवाने के काम में लाते थे।

सामने वाले को जब इन पर शक होता तो ये सिम तोड़कर फेंक देते थे। गिरफ्तार अभियुक्त उमरदीन निवासी हाथिया, ज़ाहिद निवासी हाथिया और मुजाहिद निवासी साहबनगर जटवारी थाना शेरगढ़ हैं। एक अन्य बाल अपचारी बताया गया है। पुलिस के अनुसार कामां का रहने वाला शमशाद इनके लिए फर्जी सिम चालू कराता था।

इनके पास से सात एंड्रॉयड फोन, 11 एक्टिव सिम कार्ड, 20 नोन ऐक्टिव सिम कार्ड, 17 फर्जी आधार कार्ड और चार पेंसिल कम्पनी के फर्जी एंप्लॉयी कार्ड बरामद हुए हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार बालियान, उप निरीक्षक अरविंद पुनियां, उप निरीक्षक रोहित तेवतिया, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार एवं अरविंद कुमार, कांस्टेबल सौरभ एवं शिवम शामिल रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.