पत्रकार के साथ हुई राहजनी लूट व प्राणघातक हमला

 

ओमप्रकाश गौतम संवाददाता

अतर्रा/बांदा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पूर्व तहसील अध्यक्ष के साथ हुई राहजनी, लूट व प्रणघातक हमले की एफआईआर न दर्ज होने पर पत्रकारों नें कड़ी निन्दा कर कोतवाल से घटना की एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है।
मंगलवार को लोक तंन्त्र केेे चौथे स्तम्भ कहे जाने वाले ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के आधा सैकड़ा पत्रकारों नें बिसंडा कस्बे में वरिष्ठ पत्रकार आनंद गुप्ता पूर्व तहसील अध्यक्ष अतर्रा के घर पहुंच कर उनके साथ हुई घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली और उनको न्याय दिलाने के लिए हर संभव मदद के लिए भरोसा दिया साथ ही कहा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन अपने सदस्य की हर लडाई को लड़ने को तैयार है।
इस मौके पर पूर्व जिलाध्य राकेश सिंह कछवाह, जिला अध्यक्ष श्री राहुल निगम, जिला उपाध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह गौतम,जिला महामंत्री श्री शिवम सिंह, नरैनी तहसील उपाध्यक्ष श्री मंगल सिंह,तहसील अध्यक्ष अतर्रा श्री अवधेश शिवहरे,संतोष कुशवाहा बदौसा, अनिल गौयल, रणजीत सिंह, इन्द्रजीत कुशवाहा, राजू द्विवेदी एड़0, दिनेश गुप्ता अतर्रा, अरविंद कुशवाहा अतर्रा, कमलेश कुमार बदौसा,राजेंद्र सविता अतर्रा,नंद कुमार आनंद गुप्ता,राबाबू वर्मा ,ब्रज गोपाल गुप्ता बिसंडा,रामपूजन गुप्ता, शरद गुप्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष हरीओम गुप्ता, अशीष श्रीवास्तव, शिवशरण, पतरावल सिंह पंकज गुप्ता, रामनारायण गुप्ता सभासद, विनोद गुप्ता, विनोद, नरेन्द्र ज्ञानेन्द्र गुप्ता व अन्य सैकड़ों ग्रामीण पत्रकार साथी मौजूद रहे। आनन्द गुप्ता जी के साथ हुई राहजनी व लूट के की घटना की पुलिस द्वारा एफआई आर न लिखना कई सवालों के खड़ा करता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.