उच्चाधिकारियों की जानकारी के बावजूद आवंटित स्थानों पर नहीं संचालित हो रही अतर्रा ग्रामीण की राशन की दुकानें
ओमप्रकाश गौतम संवाददाता
अतर्रा/ बांदा | अतर्रा ग्रामीण की राशन की दुकानों के आवंटित स्थान पर न होने की खबर को न्यूज़ वाणी में प्रमुखता से छापा था लेकिन पूरा महीना बीत जाने के बावजूद विभाग द्वारा अभी भी यह सुनिश्चित नहीं कर पाए हैं की दुकानों की चौहद्दी जहां पर दी गई है वहीं पर ही राशन की दुकानें संचालित हो | अतर्रा ग्रामीण क्षेत्र की आठ राशन की दुकानें आवंटित है जिनमें से 6 दुकान ग्रामीण क्षेत्र की है और संचालित हो रहे हैं अतर्रा शहर के अंदर तहसील के पूर्ति कार्यालय सहित जिले के पूर्ति अधिकारी को भी इस बात की सूचना है क्योंकि समाजसेवी ओमप्रकाश गौतम ने आईजीआरएस के माध्यम से अधिकारियों को अवगत कराया था जिसके जवाब में अधिकारियों ने यह उत्तर दिया है कि हमने उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित कर दिया है और अगस्त माह का आवंटन ग्राम आवंटित स्थान से ही होगा लेकिन अभी भी दुकान आवंटित स्थान पर संचालित नहीं हो रहे हैं | सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारियों की सह पर उचित दर के कोटेदार शासन की साख को बट्टा लगा रहे हैं |
कोटेदारों की समस्या को देखते हुए यूं तो सरकार ने कोटेदारों के राशन उठाने की व्यवस्था उनके दुकान पर की है लेकिन कोटेदार अपनी निष्ठा नहीं दिख रहे हैं और आवंटित स्थान के इतर अपनी दुकान चला रहे हैं जिससे ग्रामीण के लोगों को 5 से 6 किलोमीटर चल करके और अपना समय बर्बाद कर दुकानों पर जाना पड़ता है और उसके बाद भी उनसे अभद्रता का व्यवहार किया जाता है | कार्ड धारकों ने मांग की की उच्च अधिकारी मौके पर आकर के राशन के कोटेदारों की दुकानों को चेक करें जिससे अनियमित स्पष्ट हो जाएगी |