सरस्वती शिशु मंदिर में लगा नेत्र परीक्षण शिविर

– 120 बच्चों का नेत्र परीक्षण कर दी उचित सलाह
छात्रों का नेत्र परीक्षण करते चिकित्सक।
फतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी व जगदंबा आई क्लीनिक के संयुक्त तत्वावधान में सरस्वती शिशु मंदिर चैक से स्कूल नेत्र परीक्षण अभियान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ निशात शहाबुद्दीन व चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तवव ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती व भारत माता के चित्रों पर पुष्पार्चन व दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया तत्पश्चात क्लीनिक के विशेषज्ञ संतोष कुमार ने सभी 120 बच्चों का नेत्र परीक्षण किया। डॉ निशात शहाबुद्दीन ने सभी बच्चों को विटामिन ए युक्त भोजन करने की सलाह दी। साथ ही सभी को 10 अगस्त से 31 अगस्त तक चलने वाले फाइलेरिया बचाव अभियान में सरकार द्वारा दी जाने वाली दवा खाने के लिए प्रेरित किया। डॉ अनुराग ने कहा कि जिन बच्चों को यदि परीक्षण के बाद चश्मे की आवश्यकता होगी और वह आर्थिक रूप से कमजोर हैं तो उन्हें चश्मा भी निःशुल्क प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य उमाकांत, कार्यालय अधीक्षक शैलेंद्र त्रिपाठी व आजीवन सदस्य अनुज कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.