फर्जी मुकदमे के विरोध में कलेक्ट्रेट आये ग्रामीण

– प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराकर उचित कार्रवाई की उठाई मांग
एएसडीएम को ज्ञापन सौंपते ग्रामीण।
फतेहपुर। हथगाम थाना क्षेत्र के ग्राम गंगारामपुर के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर अपर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर गांव की एक महिला द्वारा दर्ज कराये गये बलात्कार के मुकदमें को फर्जी बताते हुए प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराकर उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की।
अपर उपजिलाधिकारी को दिये गये ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि गांव की इंद्ररानी पत्नी स्व. राजाराम पासी अत्यंत चालाक व लालची महिला है। जो किसी न किसी को फर्जी मुकदमें में फंसाकर धन की मांग करती है। पैसा मिल जाने पर मुकदमें में सुलह कर लेती है। बताया कि गांव के तोताराम लोधी पुत्र जियालाल लोधी, नितिन लोधी पुत्र तोताराम लोधी, पिंकेश लोधी पुत्र उमेश चंद्र लोधी व नीलेश लोधी पुत्र उमेश चंद्र लोधी पर इंद्ररानी ने बलात्कार व एससीएसटी का मुकदमा दर्ज करा दिया। जबकि यह सभी लोग सीधे-साधे व्यक्ति हैं। जिनकी छवि गांव में अच्छी है। प्रथम सूचना रिपोर्ट में जो तथ्य अंकित करायें हैं वह अत्यंत निराधार हैं। वादिनी पैसे की मांग के चलते गलत तथ्यों के आधार पर पंजीकृत करवा दिया है। जिसमें किसी प्रकार की कोई सत्यता नहीं है। मांग किया कि उक्त प्रकरण की निष्पक्ष जांच करवाकर उचित कानूनी कार्रवाई की जाये। इस मौके पर शंकरलाल, सुरेश, चंद्ररेखा, विनोद कुमार, प्रमोद, राम औतार, ज्ञान सिंह, शिवमंगल सिंह, विनोद कुमार, राम औतार, छोटेलाल, अर्जुन सिंह, बाबूलाल, दयाराम सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.