प्रेमनगर में आईसीटी का प्रथम चरण प्रशिक्षण सम्पन्न, स्मार्ट क्लास के अनेक उपयोगी जानकारियों से होंगे रूबरू:- आर. एल. पटेल
सूरजपुर/ प्रेमनगर:- राज्य में शिक्षा व्यवस्था को टेक्नोलॉजी युक्त कर शिक्षा में गुणवत्ता लाने के उद्देश्य से राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ रायपुर के पत्र क्रमांक/ 2211/ SS (SE)/ ICT/ F – 7/ 2023 – 24/ रायपुर दिनांक 01. 08. 2023 पत्र के परिपालन में कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर के पत्र क्रमांक/ 6182/ आईसीटी/ प्रशिक्षण/ 2023 के निर्देशानुसार जिले के समस्त विकास खंडों में आईसीटी के तहत जहां जहां स्मार्ट क्लास हैं उस विद्यालय के सभी शिक्षकों को रोटेशन वार दो दो दिन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण सूरजपुर जिला शिक्षा अधिकारी रामललित पटेल जी के निर्देशानुसार संचालित हो रही है।
बता दें कि समय के साथ शिक्षा में भी परिवर्तन आवश्यक है इसी तारतम्य में शैक्षिक गतिविधियों को रोचक व प्रभाव पूर्ण बनाने के उद्देश्य से सूरजपुर जिले के स्मार्ट क्लास संचालित विद्यालयों के समस्त शिक्षकों को प्रशिक्षित करने प्रशिक्षण दिए जाने का प्रावधान की गई है जिसके तहत सूरजपुर डीईओ रामललित पटेल के निर्देशानुसार जिले के समस्त विकास खंडों में अनेक चरण अनुसार दो दो दिनों का आईसीटी प्रशिक्षण 16 अगस्त से आयोजित की गई है। यह स्मार्ट क्लास उच्च गुणवत्ता के पर्याप्त सामग्री प्रदान करके सीखने और सिखाने की गुणवत्ता को सुधार करने में मदद करेगा। इस क्लास के द्वारा वस्तु को बड़े ही रोचक तरीके से कठिन से कठिन विषय को समझने या समझाने में मदद मिलेगी। इसमें किसी भी विषय वस्तु को बार-बार देखा और देखकर समझा जा सकता है।
*आधुनिक युग के शिक्षा के लिए आईसीटी वरदान है:- पटेल*
जिले में शैक्षिक उद्देश्यों को पूर्ण करने व छात्रों में शैक्षिक वातावरण विकसित करने आईसीटी स्मार्ट क्लास वरदान है ये बात जिला शिक्षा अधिकारी रामललित पटेल ने कही। आगे कहा जहां शिक्षक की कमी है व शिक्षा दी जानी है वहां के लिए यह स्मार्ट क्लास काफी फायदेमंद होगी। स्मार्ट क्लास के प्रयोग से विद्यार्थियों को उत्प्रेरणा प्राप्त होगी व उनकी अध्ययन में रुचि बढ़ेगी। स्मार्ट क्लास में छात्रों को चित्रों और वीडियो के द्वारा जो टॉपिक समझाया जाएगा उसे वे आसानी से समझ पाएंगे। आगे कहा स्मार्ट क्लास के प्रशिक्षण से हमारे शिक्षक क्लास संचालित संबंधी अनेक महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे जिससे स्मार्ट क्लास संचालित करने में बाधाएं नहीं आएंगी।
*रामललित पटेल डीईओ सूरजपुर*
स्मार्ट कक्षाएं शिक्षकों को अपनी कक्षाओं में बैठे छात्रों की जरूरतों को पूरा करने में मदद करने के लिए अपनी शिक्षण शैलियों को बदलने और अनुकूलित करने की अनुमति देती हैं। प्रौद्योगिकी विभिन्न प्रकार की सीखने की जरूरतों वाले छात्रों की मदद कर सकती है और सीखने की चुनौतियों वाले बच्चों की मदद करने के लिए यह महत्वपूर्ण है। आईसीटी प्रशिक्षण के पहले चरण 16 से 17 में माध्यमिक शाला प्रेमनगर विकास खंड में सम्पन्न हुवा जिसमें मास्टर ट्रेनर अंजय कुमार, दीपक सिंह कोर्राम हैं। इस प्रशिक्षण में शा. उ. विद्यालय कोटेया से व्याख्याता कृष्ण कुमार ध्रुव, प्रदीप दास, हाई स्कूल महेशपुर से भजन सिंह, मृत्युंजय पाण्डेय, कन्या उ. मा. वि. प्रेमनगर से कुमार सिंह मार्तण्ड, एल. पी. साहू, लक्ष्मणपुर से सरोज मिंज, डोंगेश्वर लाल, बकालो से गुलाब चंद टंडन, गंगा प्रसाद हंसराज, राजकुमार कंवर, नवलकिशोर सिंह, सत्येंद्र पाल यादव, चंदन सिंह, नवापारा से महेंद्र कुमार गबेल, विजय सिंह, भगवानपुर से ओमप्रकाश, संतोष कुमार, खेमचंद जायसवाल ने भाग लिया।