ब्यूरो संजीव कुमार
न्यूज़ वाणी इटावा विद्युत विभाग द्वारा चलाई जा रही चेकिंग अभियान के तहत चोरी करते पकड़े हुए सात लोगों पर मुकदमा दर्ज ।
दिनांक 17.08.23 को अधीक्षण अभियंता इटावा अधिशाषी अभियन्ता प्रथम इटावा के निर्देश मे उपखंड अधिकारी पीयूष मौर्य और अवर अभियंता तथा प्रवर्तन दल इटावा की संयुक्त टीम द्वारा पर 33/11 के0वी0 उपकेन्द इन्जिनियरिंग कालेज से संबंधित क्षेत्र बराही टोला तथा पथवरिया के पास विद्युत चोरी पकड़ने हेतु अभियान चलाया गया उक्त अभियान में 06 लोग चोरी करते पाए गए सभी की धारा 135 में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।
बिजली विभाग का चला हंटर छापामारी अभियान मैं कई लोगों पर मुकदमा दर्ज
आपको बताते चलें इटावा में बिजली विभाग व विजिलेंस टीम ने की छापेमारी।
आपको बताते चलें कि कोतवाली इलाके के पथवरिया, बराही टोला चूना चक्की पर चलाया अभियान।
बिजली विभाग की संयुक्त छापेमारी के दौरान सात कनेक्शन में मिली अनिमियता।
अनिमियता मिलने पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। बिजली मीटर से छेड़छाड़, लाइन लॉस की शिकायत के बाद कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में एसडीएओ प्रथम पीयूष कुमार मौर्या,जेई मनोज प्रभाकर समेत विभागीय अधिकारी कर्मी मौजूद रहे। विद्युत विभाग द्वारा चोरी करते हुए मौके पर सात लोग पकड़े गए शाहीन बेगम, मैमूना बेगम, मोहम्मद अजहर ,मोहम्मद राशिद, ईशान दिल, बिल्किस बेगम, आरती वर्मा।