पत्नी से चल रहे विवाद के कारण कपड़ा व्यवसायी ने फांसी लगाकर दी जान,न्यायालय में तलाक का केस है विचाराधीन

प्रयागराज। शहर के मुट्ठीगंज में कपड़ा व्यवसायी ने फांसी लगाकर जान दे दी। सुबह देर तक दरवाजा न खुलने पर परिजनों ने जब खिड़की से देखा तो उनकी लाश फंदे से लटकती मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। व्यापारी ने किन कारणों से यह कदम उठाया पुलिस इसकी छानबीन कर रही है। बताया जा रहा है कि व्यापारी का पत्नी से विवाद चल रहा है। तलाक का मुकदमा पारिवारिक न्यायालय में विचाराधीन है

मुट्ठीगंज निवासी सुशील अग्रवाल  कपड़ा की दुकान चलाते थे। बीतीरात वह खाना पीना खाकर अपने कमरे में सोने चले गए। सुबह देर तक न उठने पर परिजनों को चिंता होने लगी। दरवाजा भी अंदर से बंद था। परिजनों ने जब खिड़की से अंदर देखा तो उनकी लाश फंदे से लटक रही थी। शोरगुल होने पर आसपास के लोग जुट गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा। परिवार के लोगों का कहना है कि पत्नी ने व्यापारी के खिलाफ घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज कराया है, जबकि पति ने तलाक के लिए वाद दायर किया है।

कपड़ा कारोबारी सुशील अग्रवाल के फांसी लगाकर जान देने के मामले में बताया जा रहा है कि व्यापारी का उसकी पत्नी प्रियंका से विवाद चल रहा है। मुकदमा पारिवारिक न्यायालय में विचाराधीन है। व्यापारी ने तलाक के लिए वाद दायर किया है, जबकि पत्नी ने घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है। पत्नी दो साल से अलग होकर मायके में रह रही है। दंपती को दो साल की एक बेटी है। घर वालों का कहना है कि पत्नी से विवाद के कारण ही व्यापारी ने फांसी लगाकर जान दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.