डीबीए चुनावरू वोटिंग में अधिवक्ताओं में दिखा उत्साह

. प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटिका में बंदए आज होगा फैसला
मताधिकार का प्रयोग करते अधिवक्ता मोण् रेहान उर्फ सदफ।
फतेहपुर। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन चुनाव 2023.24 के मतदान में अधिवक्ताओं में जोश देखने को मिला। अपने प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिये प्रत्याशियों के समर्थक लगातार वोटरों से मिलकर उनसे अपने अपने पक्ष में अपील करते रहे। चुनाव में सर्व समाज अधिवक्ता संगठन की ओर से अध्यक्ष पद पर राकेश वर्माए सचिव पद पर बचानी लालए व्यवस्था परिवर्तन संगठन की ओर से बाबूलाल व सचिव पद पर सैय्यद आसिफ मकसूद उम्मीदवार रहे। वहीं आदर्श अधिवक्ता संगठन की ओर से विनोद सिंह सेंगर व देवव्रत अग्निहोत्री व अध्यक्ष पद की उम्मीदवार संतोष कुमारी शुक्ला अपना भाग्य आजमा रही हैं। डीबीए चुनाव में अधिवक्ताओं की सुविधा को देखते हुए कलेक्ट्रेट स्थित बार हालए लाईब्रेरी एवं दीवानी परिसर के बार हाल में वोटिंग की व्यवस्था की गई थी। मुख्य चुनाव अधिकारी एवं पूर्व डीबीए अध्यक्ष बाबू सिंह यादव ने बताया कि शनिवार को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू की जायेगी जो कि परिणाम तक निर्बाध रूप से जारी रहेगी। चुनाव की शुचिता को देखते हुए कलेक्ट्रेट एवं दीवानी परिसर स्थित मतदान केंद्र के बाहर पुलिस बल तैनात रहा। इसी तरह मतदान के बाद मतपेटिकाओं की सुरक्षा के लिये पुलिस बल तैनात किया गया है। इस मौके पर बलिराज उमरावए वसीम अंसारीए शफीकुल गफ्फारए मोहम्मद आसिफए मोण् रेहान उर्फ सदफए कासिम अलीए अजलाल फारूकीए सिद्धार्थ पटेलए सैलाब पटेलए विकास श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ताओ ने पहुँचकर अपने अपने माताधिकार का प्रयोग किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.