रोजगार सेवकों ने चलाया ट्वीटर महा अभियान

– 23 व 24 अगस्त को ब्लाक स्तर पर दिया जायेगा ज्ञापन
ट्वीटर महा अभियान में हिस्सा लेते रोजगार सेवक।
फतेहपुर। ग्राम रोजगार सेवक एकता संघर्ष समिति के प्रांतीय आवाह्न पर बहुआ ब्लॉक में रोजगार सेवक एवं मनरेगा कर्मियों की बैठक संपन्न हुई। जिसमें ट्वीटर महाअभियान के तहत सभी ने ट्वीट किया। ब्लॉक अध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा कि 4 अक्टूबर 2021 को डिफेंस एक्सपो वृंदावन लखनऊ में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मनरेगा कर्मियों का सम्मेलन किया गया था। जिसमें मुख्यमंत्री ने अपने मुख से मनरेगा कर्मियों एवं ग्राम रोजगार सेवकों के लिए घोषणा की थी। मनरेगा कर्मियों के एचआर पालिसी एक माह में लाएंगे। ग्राम रोजगार सेवकों की सेवा समाप्ति से पहले उपायुक्त मनरेगा की सहमति लेनी होगी। तीन बिंदुओं की घोषणाएं किए दो वर्ष बीत चुके हैं लेकिन अभी तक शासनादेश निर्गत नहीं किए गए। मुख्यमंत्री को याद दिलाने के लिए उनको एवं उनके अधिकारियों को ट्वीटर के माध्यम से अपनी आवाज उन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया। फिर भी संज्ञान नहीं लिया तो 23 व 24 अगस्त को ज्ञापन ब्लॉक स्तर पर दिया जाएगा। इस मौके पर शंकर तिवारी, अनिल पाण्डेय, संदीप पटेल, चंद्रहास सिंह, गोकरण मिश्र, ठाकुर लक्ष्मण सिंह, राजकुमार, उदयवीर, रामजी पटेल, गुलाब लोधी, जयशंकर, गोरेलाल, नीरज कुमार, रामबाबू यादव, अशोक कुमार, विमला देवी, रन्नो देवी, पुष्षा देवी आदि ग्राम रोजगार सेवकों के अलावा पुष्पेंद्र सिंह, राम सिंह, शिवदास, परवेज, फिरोज, रामसनेही तकनीकी सहायक एवं कृष्ण कुमार विश्वकर्मा मनरेगा कम्प्यूटर ऑपरेटर उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.