जनहित समस्याओं को झुलसा रही चुनावी सरगर्मियां।
शाहजहाँंपुर-१७ मार्च २०१९।
(न्यूज़ वाणी से इमरान सागर)
अधिकारियों की चौखटो पर जनहित समस्याओं को लेकर पहुंचने वाले फरियादियों की संख्या में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है। शान्तिपूर्ण ढ़गं से लोस २०१९ चुनाव कराने को प्रयासरत सरकारी विभागो के अधिकारीगंण प्रातः होते ही शासनिक आदेशो के पालन में कार्यालय रूपी अपने ठिकाने को तन्हा छोड़ निकल जा रहे हैं।
जहां एक ओर अधिकारीगंण शान्तिपूर्ण ढ़गं से लोक सभा चुनाव सम्पन्न कराने में अपने उच्चाधिकारियों के दिशानिर्देश के पालन में दिन भर की भागादौड़ में अपने पेट की भूख, मात्र पानी से मिटाने में भी गुरेज नही कर रहे हैं तो वहीं विभागो के कार्यालयों में कर्मचारी अमला, साहब के न होने का बहाना कर, खुद को पूरी तरह आजाद हुआ समझते हुए फरियादियों की शिकायतो की ओर रत्ती भर ध्यान नही दे रहा है और उनकी जनहित समस्याओं को चुनावी सरगर्मियों के वहाने मेें झुलसा रहा है, तथा मौका मिलते ही फरियादियों को हड़का कर भागने पर मजबूर कर रहा है।
चुनाव आयोग द्वारा जारी आदेशो के क्रम में उच्चाधिकारियों के निर्देशो के पालन में दिन रात एक किये अधिकारियों की गैर मैजूदगी में जनपद भर की अनेको व्यवस्थाऐं पूरी तरह चौपट होती नजर आने लगी। लोकसभा चुनाव के समय आया पावन पर्व होली त्यौहार को शान्तिपूर्वक मनाये जाने को लेकर जहां प्रदेश सरकार की भी निगाहे भी जनपद क्षेत्र पर टिकी है तो वहीं जनपद भर के समस्त अधिकारी व उच्चाधिकारी इस पर खरा उतरने के लिये पूरी मेहनत से लगे हुए हैं परन्तु उनकी गैर मौजूदगी में शहरो की सफाई, बिजली, पानी आदि अनेको व्यवस्थायें पूरी तरह ठप्प हो गई, क्यूंकि तीन बार में लगभग आठ घन्टे बिजली कटौती तो सिर्फ तिलहर नगर में लगातार की जा रही है साथ ही महानगर की हालत तो उससे भी खराब नजर आने लगी है, तो वहीं खुदागंज, मीरानपुर कटरा, जलालाबाद, पुंवाया क्षेत्र महानगर से दूर होने के कारण यहां तैनात कर्मचारी अपनी पूरी मनमानी करने पर उतारू दिखाई दे रहे हैं क्यूंकि उनके पास ड्यूटी समय में भी जनहित समस्याओं को लेकर फरियाद सुनने का समय नही है।
सूत्रो की माने तो स्वाच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत चलने वाली सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप्प दिखाई दे रही हैं क्यूंकि जहां एक ओर महानगर की सड़को पर कूड़ा बिखरा नजर आ रहा है तो वहीं चोक नाले और नालियों में भरे गन्दे पानी से बदबू उठ रही है। उक्त हालात महानगर सहित पुंवाया, जलालाबाद, तिलहर के समस्त क्षेत्रो में आसानी से देखने को मिल रहे हैं।