राॅयल्टी के नाम पर वन विभाग कर रहा है अबैध धन बसूली।
बरेली-17 मार्च 2019! (न्यूज वाणी से इमरान सागर)
राॅयल्टी के नाम पर वन विभाग जिला प्रशासन की कार्यवाही को ताक में रख कर सरकार के सभी नियमो की धज्जियां उड़ा रहा है। अबैध धन कमाई के लालच में वन विभाग के कर्मचारी व अधिकारी एक नम्बर के पेपर होने के बाद भी वाहनो ने अबैध धन बसूली की मांग कर रहा है।
मामला बरेली जिले के पश्चिमी फतेहगंज का है। जहां बीते 8 मार्च की अर्धरात्रि चेकिगं के नाम पर वन विभाग के प्रवृतन दल के सदस्यों ने अबैध धन उगाही के लालच में बालू से भरे दो वाहनो को रोक लिया। चालक द्वारा सारे पेपर दिखाने के बाद भी 70 हजार की मांग करते हुये धमकाया कि पैसे न देने पर दोनो वाहनो को सीज कर दिया जायेगा। सभी पेपर होने के बाद भी प्रवृतन दल में शामिल उदयवीर शर्मा के नेतृत्व में दोनो वाहनो के चालको को जमक र प्रताणित किया गया और दोनो चालको ने 35-पैतिस हजार की नगद बसूली की गई। इस सम्बन्ध में जब अधिकारियों से सम्पर्क कर कर उन्हे बताने का प्रयास किया गया तो टीम के सभी अधिकारी व कर्मचारी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा कर मामले को ठंण्डे बस्ते में डालने के प्रयास में लग गये। बताते चलेकि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की इमानदार योगी सरकार एक ओर तो ईमानदारी से कार्य किये जाने का ढ़ोल बजा रही है तो वहीं दूसरी ओर उसके राज में विभागीय कर्मचारी व अधिकारी, अबैध धन उगाही कर भ्रस्टाचार के साथी बन कर जनमानस का उत्पीड़न करने के साथ सरकार के मुंह पर तमाचा मार रहे हैं।