कोतवाली पुलिस द्वारा प्रतिबंधित मांस बेचने वाले दो अभियुक्तो गिरफ्तार, गौहत्या निवारण अधीनियम के तहत मुकदमा दर्ज 

 

ब्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाणी इटावा प्रतिबंधित मांस बेचने वाले 02 अभियुक्तो को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार ।
कब्जे से 5.4 किग्रा प्रतिबंधित मांस व 02 अवैध छूरा व परिवहन मे प्रयुक्त स्कूटी की गयी बरामद ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही
जनपद मे गौतस्करी/गौकशी तथा प्रतिबंधित मांस की बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम मे दिनांक 21.08.2023 को थाना कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील थी इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी कि 03 व्यक्ति स्कूटी की डिग्गी मे रखकर प्रतिबंधित मांस बेचने हेतु नीलकंठ मंदिर की बगल से जा रहे है सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना कोतवाली पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग के दौरान 02 अभियुक्तो को सईद बाबा की मजार के सामने से गिरफ्तार किया गया ।
पकडे गये अभियुक्तों तथा स्कूटी की तलाशी ली गयी तो अभियुक्तो के कब्जे से 02 अवैध छूरा तथा स्कूटी की डिग्गी से 5.4 किग्रा प्रतिबंधित मांस बरामद किया गया जिसके संबंध मे पूछने पर बताया कि हम लोग प्रतिबंधित मांस को बेचकर धनलाभ अर्जित करते है । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध मे थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 216/23 धारा 3/5 बी/8 गौहत्या निवारण अधीनियम, मु0अ0सं0 217/23 व 218/23 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है तथा परिवहन मे प्रयुक्त स्कूटी को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट मे सीज किया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्त 1. नईम पुत्र बदरुद्दीन निवासी 238 साबितगंज थाना कोतवाली जनपद इटावा उम्र 40 वर्ष
2. मो0 समीर पुत्र बदरुद्दीन निवासी 238 साबितगंज थाना कोतवाली जनपद इटावा उम्र 27 वर्ष 01 अभियुक्त जंगल/झाडियों का फायदा उठाकर भागने मे सफल रहा जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत है । पंजीकृत अभियोग 1 मु0अ0सं0 216/23 धारा 3/5 बी/8 गौहत्या निवारण अधीनियम थाना कोतवाली जनपद इटावा । 2 मु0अ0सं0 217/23 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जनपद इटावा । 3 मु0अ0सं0 218/23 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जनपद इटावा
आपराधिक इतिहास नईम पुत्र बदरुद्दीन 1. मु0अ0सं0 644/2017 धारा 135 विद्युत अधि0 थाना कोतवाली इटावा
2. मु0अ0सं0 499/2018 धारा धारा 3/5/8 गौहत्या निवारण अधीनियम व धारा 11 पशु क्रूरता अधि0 थाना फ्रेंड्स कालोनी इटावा 3. मु0अ0सं0 702/2019 धारा 302,201,120 बी भादवि थाना फ्रेंड्स कालोनी इटावा 4. मु0अ0सं0 672/2020 धारा 406,420,504,506 भादवि थाना कोतवाली इटावा ।
5. मु0अ0सं0 515/2020 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना फ्रेंड्स कालोनी इटावा . 6. मु0अ0सं0 51/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना फ्रेंड्स कालोनी इटावा
7. मु0अ0सं0 216/23 धारा 3/5 बी/8 गौहत्या निवारण अधीनियम थाना कोतवाली जनपद इटावा । 8. मु0अ0सं0 217/23 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जनपद इटावा । पुलिस टीम मे निरी0 विक्रम सिंह चौहान प्रभारी थाना कोतवाली , उ0नि0 अवधेश कुमार, उ0नि0 दयानन्द पटेल, का0 पंकज, का0 अमर प्रताप, का0 सोहनवीर ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.