भारत विकास परिषद की मुख्य शाखा द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम

 

ब्यूरो संजीव शर्मा

 

महिलाओं का सम्मान कर सुहाग का सामान भेंट किया

न्यूज वाणी इटावा भारत विकास परिषद मुख्य शाखा इटवा के तत्वाधान में आरटीओ ऑफिस वृंदावन कॉलोनी स्थित श्रीमती अर्चना मिश्रा के आवास पर हरियाली तीज का कार्यक्रम बहुत धूमधाम एवं परंपरागत रूप से मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती सुशीला राजावत द्वारा भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण एवं रोली से तिलक करके किया , तत्पश्चात वंदे मातरम का गायन हुआ एवं सुशीला राजावत जी द्वारा हरियाली तीज के महत्व पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए महिला संयोजिका श्रीमती रीना राठौड ने सभी महिलाओं का सम्मान करते हुए सुहाग का समान दिया। उपस्थित महिलाओं ने सावन के गीत गाए एवं मेहंदी और महावर लगाकर अपनी परंपराओं के साथ हरियाली तीज का आनंद उठाया। इस अवसर पर इंदु कुलश्रेष्ठ ,शुभदा शुक्ला ,शालिनी पाठक ,विमल शर्मा ,प्रतिभा सिंह इंदु बाला मिश्रा, रेनू बंसल , अर्चना मिश्रा, रेनू चौहान, अर्चना चौहान ,पल्लवी मिश्रा ,मंजू देवी, रंजना जी आदि महिलाएं मौजूद रही।उपस्थित सभी लोगों ने स्वल्पाहार किया एवं राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन वर्षा दुबे ने किया तथा आभार सह सचिव श्रीमती पूनम तिवारी ने जताया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.