भाकियू लोकशक्ति ने पीएम व सीएम को भेजा ज्ञापन

– मांगों को जल्द से जल्द पूरा किए जाने की उठाई आवाज
कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते भाकियू लोकशक्ति के पदाधिकारी।
फतेहपुर। भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के पदाधिकारियों ने मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर जल्द से जल्द मांगों को पूरा किए जाने की आवाज उठाई।
भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह की अगुवाई में पदाधिकारी व कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और मांगों को लेकर प्रदर्शन किया तत्पश्चात प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपकर मांग किया कि दस वर्ष पुराने वाहन पर एनजीटी की तरफ से पाबंदी है। उसको हटाया जाये, वाहन के फिटनेस की जांच की जाये। अगर वाहन ठीक है तो उसका रजिस्ट्रेशन बढ़ाया जाये, सिर्फ कंपनियों को लाभ देने के लिए एनजीटी के नियम न बनाये जायें। भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के मुताबिक देहात के बाजार मूल्य का चार गुना मुआवजा दिया जाये। एमएसपी को कानूनी गारंटी दी जाये। किसानों के पुराने बिजली बिल माफ किये जायें। किसान गरीब महिलाओं के कर्जे माफ किए जायें। इस मौके पर प्रदेश महासचिव सूरजभान पाल, पुष्पेंद्र सिंह यादव, सुनीता सिंह, मो. हामिद, अंजू प्रजापति, हाकिम सिंह, अजीत यादव, राजेंद्र एडवोकेट, संतोष कुमारी, निर्मला देवी, मनीष देवी, शांति देवी, सुनीता यादव, राजेंद्र पासवान, दिलीप यादव, संतलाल पटेल, मोनू पाल भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.