– एबीवीपी की स्वावलंबी भारत अभियान के तहत हुई गोष्ठी
संगोष्ठी के दौरान युवाओं को सम्मानित करते अतिथि।
फतेहपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले मंगलवार को ऋतुराज सिंह महाविद्यालय में स्वावलंबी भारत अभियान के तहत संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें भारत को स्वावलंबी बनाने में युवाओं की भूमिका के बारे में परिचर्चा की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर की गई तत्पश्चात कार्यकर्ताओं ने मंचसीन अतिथियों को बैज व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि उद्योग के सहायक उच्चायुक्त प्रबल प्रताप ने कहा कि युवाओं को नौकरी लेने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बनना चाहिए। जिससे वह राष्ट्र के विकास में सहायक बन सकें। उन्होंने शासन द्वारा युवाओं को उद्यमी बनाने के लिए चलाई जा रही योजनाओं से भी अवगत कराया। पूर्व संगठन मंत्री रवि शुक्ला ने कहा कि युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ अपना ध्यान रोजगार सृजन की ओर भी ले जाना चाहिए। अध्यक्षता कर रही कल्पना दीक्षित ने युवाओं को छोटे छोटे स्टार्ट-अप के माध्यम से शुरुआत करने के लिए प्रोत्साहित किया। जिला विस्तारक रवि राजा तोमर ने बीएड व बीटीसी के छात्रों के मन में चल रहे सवालों के जबाव देते हुए कहा कि बीएड, या बीटीसी करने का बाद आपका लक्ष्य केवल सरकारी शिक्षक तक ही सीमित होकर उसके आगे भी होना चाहिए। अंत में तहसील संयोजक देवेंद्र भदौरिया ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन ऋतिक यादव ने किया। इस मौके पर सुधांशु सिंह, सिद्धार्थ पांडेय, नितेश राणा, सौरभ तिवारी, प्रियंका यादव, श्रेया यादव व नगर के कार्यकर्ता, शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।