होली के त्यौहार एवं लोकसभा चुनाव के लिए पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न।

होली के त्यौहार एवं लोकसभा चुनाव के लिए पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदया व पुलिस अधिक्षक रहे मौजूद

सलोन – अगामी होली के त्यौहार व लोक सभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए जिलाधिकारी महोदया नेहा शर्मा व पुलिस अधिक्षक सुनील कुमार सिहं ने सलोन कोतवाली ,थाना डीह व थाना नसीराबाद मे वहां के ग्राम प्रधानों, सभासदों, स्थानीय पत्रकार व अन्य गणमान्य लोंगो के साथ पीस कमेटी की बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने आगामी होली के त्यौहार को भाईचारे व हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जनपद में सभी त्यौहार शान्ति पूर्वक सम्पन्न होते रहे हैं, सभी जिम्मेदार लोग अपनी जिम्मेदारी निभाते रहे हैं, बड़े बुजुर्ग छोटी – छोटी बातों को ध्यान देंगे तो समस्यायें नहीं आयेंगी।उन्होंने कहा कि त्योहारों का राजनीतिक लाभ नहीं उठाया जाए, ऐसा करने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि होली की आड़ में राजनीति कतई नहीं की जाए, ऐसा करने वाले लोग पर निगाह रखी जाएगी।
एसपी ने चुनाव आचार संहिता का हवाला देते हुए कहा होली पर्व मे या अन्य प्रोग्रामो मे डीजे आदि दस बजे के बाद नही चलेगा इसका उल्लंघन करने वाले व शराब पीकर उपद्रव मचाने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। पुलिस अधिक्षक महोदय ने कहा की कोई रोड़ सो या जलसा या अन्य कार्य क्रम करने के लिए तीन दिन पहले परमीशन लेना पड़ेगा किसी भी कार्यक्रम मे हर्ष फायरिंग नही होगी ऐसा करने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी और उनका लाइसेंस भी रद्द कर दिया जायेगा। अधिक्षक महोदय ने राजनैतिक दलो के लिये यह भी कहा कि वें किसी धार्मिक स्थल के नजदीक कोई राजनैतिक कार्यालय न खोले यह करना अपराध होगा वही अधिक्षक जी ने पुलिस,जनता व मीडिया से उनके कर्तव्यों को पालन करने के लिये अपील की । जिलाधिकारी महोदया ने लोगो वोट देने के लिये जागरुक किया और कहा कि होली पर्व है तो आने वाला चुनाव महा पर्व है वोट देना जनता का अधिकार होता है हर व्यक्ति वोट देने जायें और सभी लोग अनुशासन मे रह कर मतदान करे और किसी भी दल के प्रलोभन मे न पड़ कर कोई अनैतिक कार्य न करे ।आचार्य सहिंता मे कोई भी व्यक्ति किसी पार्टी से जुडी सूचना सोशल मीडिया पर वायरल न करे ऐसा करना दण्डनीय अपराध है।

रिपोर्ट :- सुरजीत राज सलोन रायबरेली

Leave A Reply

Your email address will not be published.