साइबर सैल द्वारा यूपीआई के माध्यम से त्रुटिवश किसी अन्य खाते मे भेजे गये पीड़िता के रुपयों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए शत प्रतिशत वापस कराए गए

 

ब्यूरो संजीव शर्मा

न्यूज वाणी इटावा पुलिस साइबर सैल द्वारा यूपीआई के माध्यम से त्रुटिवश किसी अन्य खाते मे भेजे गये पीड़िता के 17,385/- रुपयों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए 17,385/- रुपये शत प्रतिशत वापस कराये गये।
जनपद इटावा में साइबर फ्रॉड की रोकथाम के संबंध में कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार वर्मा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अपराध तथा क्षेत्राधिकारी अपराध के मार्गदर्शन में साइबर सेल इटावा द्वारा यूपीआई के माध्यम से त्रुटिवश किसी अन्य खाते मे भेजे गये पीड़िता के 17,385/- रुपयों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए 17,385/- रुपये शत प्रतिशत वापस कराये गये।
प्रार्थिनी वर्षा निवासी गुलावबाडी थाना जसवंतनगर जनपद इटावा द्वारा अपने साथ दिनांक 11.07.2023 को स्वयं के खाते से यूपीआई के माध्यम से किसी अंजान व्यक्ति के खाते मे त्रुटिवश भेजे गये 17,385/- रुपये के साइबर फ्रॉड के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा साइबर सैल इटावा को घटना का संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया ।
अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) एवं क्षेत्राधिकारी अपराध के कुशल मार्गदर्शन में साइबर सेल द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए विभिन्न माध्यमों से साक्ष्य संकलन किये गये एवं बैंक अधिकारी/पेमेन्ट गेटवे के नोडल अधिकारी इत्यादि से वार्ता कर प्रार्थी के रूपये वापस करने का प्रयास किया गया जिसमें सफलता प्राप्त करते हुए दिनांक 22.08.2023 को पीड़ित के 17,385/- रुपये शतप्रतिशत वापस कराये गये है। अपने रूपये वापस पाकर पीडिता द्वारा प्रसन्नता जाहिर करते हुए साइबर सेल टीम व इटावा पुलिस की प्रशंसा की गई तथा साइबर सेल टीम का विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
साइबर सेल टीम में निरी0 रणबहादुर सिंह प्रभारी साइबर सेल, क0ऑ0 अभय यादव, , का0 बृजेश कुमार गोला, का0 आदित्य देओल, का0 उपेंद्र चौहान, का0 दीपक कुमार ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.