ब्यूरो संजीव शर्मा
इटावा-जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर श्री 1008 पारसनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव बड़ी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर लालपुरा से प्रातःकाल 7 बजे भगवान जी की प्रतिमा, मंदिर जी लेकर पालकी में विराजमान की गई, इसके उपरांत पालकी को पीले वस्त्र (शुद्ध वस्त्र) पहनकर उठाया गया, पालकी यात्रा लालपुरा जैन मंदिर से,गाजेबाजे के साथ प्रारंभ होकर रंग लाल चौराहा , राजागंज चौराहा से सीओ सिटी चौराहा, कोतवाली चौराहा , सराय सेख जैन मंदिर तिकोनिया ,पक्की सराय, नगरपालिका चौराहा ,तहसील चौराहा होते हुऐ पुनः वपिस लालपुरा जैन मंदिर पहुंचा । महिलाएं और पुरुषों भक्ति नृत्य मे झूम उठे पालकी यात्रा में विराजमान श्रीजी की महाआरती,रंगबिरंगी पन्नी उड़ाकर भव्य आगवानी अपने अपने घरों के बाहर की गई पेयजल शबर्त फल सभी श्रृद्वालुओ को वितरित किये गये ,श्रीजी पालकी से उठाकर मंदिर जी मे विराजमान किया गया ,तत्पश्चात श्रीजी का अभिषेक व शांतिधारा और श्रीजी के समक्ष लड्डू चढाया गया, जिससे महिलाएं और पुरुषों ने बढचढकर हिस्सा लिया ये पालकी यात्रा पहली बार निकाली गई इस कार्यक्रम मे जैन युवा कमेटी के लोग सकल दिंगबर जैन समाज महिलाएं और पुरूष मौजूद रहे।