ओमप्रकाश गौतम संवाददाता
अतर्रा/बांदा | ग्राम पंचायत रहुसत विकासखंड महुआ निवासी धनपत प्रजापति सरकारी सुविधाओं का पात्र होते हुए भी अपने हक की बुनियादी सुविधाओं को पाने के लिए कई सालों से दर -दर की ठोकरे खाता फिर रहा है | पीड़ित ने बताया कि मेरा कसूर सिर्फ इतना है कि मैं पंचायत चुनाव में मै अपने पंचायत के प्रत्येक भ्रष्टाचार को उजागर करता हूँ जिसके चलते वर्तमान प्रधान मुझसे रंजिश मानता है | पीड़ित ने यह भी बताया कि मैंने कई बार आनलाईन एवं आफलाईन अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन हर बार पंचायत सचिव द्वारा गलत रिपोर्ट लगाकर शासन को गुमराह कर दिया जाता है | सचिव लालाभईया कुशवाहा एवं प्रधानपति अशोक बेडिया ने मुझे कहा की तुम चाहे जो करलो हम तुम्हें किसी योजना का लाभ अपने कार्यकाल में नहीं देगे तुम चाहे जहाँ शिकायत करो |
दुर्भाग्य की बात यह है कि उ. प्र की ईमानदार सरकार को इस तरह के कर्मचारियों द्वारा बदनाम किया जा रहा है और इनपर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है |