नेहरू युवा केंद्र का युवा संवाद इंडिया 2047 कार्यक्रम संपन्न, युवा देश के भविष्य ही नही वर्तमान भी हैं : डॉ. श्रेता तिवारी
ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज वाणी इटावा, नेहरू युवा केंद्र इटावा के तत्वावधान में आयोजित अमृत काल के पंच प्रण पर आधारित युवा संवाद इंडिया 2047 कार्यक्रम का आयोजन नारायण कालेज ऑफ साइंस एंड आर्ट इटावा में आयोजित किया गया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नारायण कालेज की निदेशक डॉ. श्रेता तिवारी व विशिष्ठ अतिथि के रूप में डॉ. धर्मेन्द्र शर्मा ( प्रधानाचार्य) व योगेश कुमार दुबे (प्राचार्य) उपस्थित थे l नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी अनवर वारसी व परशुराम सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.सुशील सम्राट ने सभी अतिथियों का स्वागत किया l युवा संवाद इंडिया 2047 विषय पर पंच प्रण कार्यक्रम में पांच युवाओं ने प्रतिभाग किया जिसमें संध्या राजावत ने प्रथम स्थान, निवेदिता ने द्वितीय व शिखा परिहार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l युवा)/युवतियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये l संचालन राज्य प्रशिक्षक जयशिव मिश्रा ने किया l कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. श्रेता तिवारी ने कहा कि युवा देश के भविष्य ही नही वर्तमान भी हैं l युवाओं को सामाजिक कार्यों व प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए l विशिष्ठ अतिथि डॉ.धर्मेन्द्र शर्मा (प्रधानाचार्य) ने कहा कि युवाओं को आगे लाने का काम नेहरू युवा केंद्र कर रहा है जो कि सराहनीय है l परशुराम सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील सम्राट ने कहा कि युवा वर्ग को अपनी अलग पहचान बनाने के लिए आगे आना होगा और समाज में आयोजित होने वाले सभी धार्मिक व सामाजिक क्रिया कलापों में सहभागिता करनी होगी l राज्य प्रशिक्षक संजीव कुमार ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र सरकार की विशेष योजनाओं को युवाओं तक लाने का कार्य कर रहा है l इस अवसर पर लेखाकार श्रवण कुमार बाथम, प्रियंका, नंदिता तिवारी आदि बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे l