उत्तर प्रदेश सरकार में ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर का जनपद इटावा मे आगमन

 

ब्यूरो संजीव शर्मा

भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठकर चर्चा की एवं जनपद में ऊर्जा से सम्बंधित समस्याओं के बारे में जाना ।

न्यूज वाणी इटावा सुमेर सिंह किला गेस्ट हाउस में राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठकर चर्चा की एवं जनपद में ऊर्जा से सम्बंधित समस्याओं के बारे में जाना । भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक में डॉ सोमेंद्र तोमर ने जनपद में चलाए जा रहें संगठनात्मक अभियानों पर विस्तार से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
संगठनात्मक बैठक को संबोधित करते हुए डॉ सोमेंद्र तोमर ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार एवं प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार द्वारा सैकड़ों जन-कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है जिनका सीधा लाभ बिना किसी भेदभाव एवं भ्रष्टाचार के आम जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है । सपा सरकार में केवल इटावा में 24 घन्टे बिजली मिलती थी प्रदेश के बाकी जनपदों में बमुश्किल 8-10 घन्टे ही बिजली आपूर्ति होती थी जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में एक हफ्ता दिन में तथा एक हफ्ता रात में बिजली आपूर्ति की जाती थी जबकि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में प्रदेश के सभी जनपद मुख्यालयों पर 24 घण्टे जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 20 -22 घण्टे बिजली आपूर्ति की जा रहीं है । किसानों के लिए सिंचाई हेतु मुफ्त बिजली भाजपा की सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जा रहीं है । बिजली विभाग द्वारा जर्जर केबिल, तारों एवं ट्रांफार्मरो को बदला जा रहा है एवं लोड क्षमता को बढ़ाया जा रहा है जिसे पूरे प्रदेश भर में मार्च 2024 तक हर हालत में पूरा कर लिया जाएगा । भाजपा पदाधिकारियों द्वारा शहर में बिजली चैकिंग के नाम पर होने वाली अवैध लूट की शिकायत पर डॉ सोमेंद्र तोमर ने कहा कि आम जनता से एक निवेदन है जैसे बिजली विभाग आपकी वीडियोग्राफी करता है ठीक उसी प्रकार आप भी उनकी वीडियोग्राफी कीजिए अगर बिजली विभाग के अलावा कोई भी दलाल या एजेंट चेकिंग टीम साथ मे पाया जाता है तो कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी । डॉ सोमेंद्र तोमर ने भाजपा पदाधिकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपके द्वारा दी गयी समस्याओं का जल्द निस्तारण किया जाएगा एवं आपके द्वारा प्रदत्त सुझावों को बिजली विभाग के अधिकारियों के समक्ष बैठक में उठाया जाएगा । बिजली विभाग के किसी भी अधिकारी की मनमानी नही चलेंगी अगर कोई अधिकारी आप लोगों से बत्तमीजी करेगा तो वो निश्चित ही शहर में नही रह पाएगा ।
बैठक में प्रमुख रूप से भर्थना पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया, पूर्व सांसद/विधायक रघुराज सिंह शाक्य, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ रमाकांत शर्मा, गोपाल मोहन शर्मा, अजय धाकरे, जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता, शिवाकांत चौधरी, जिला उपाध्यक्ष हरनाथ सिंह कुशहवाह, देवप्रताप भदौरिया, जिला मंत्री जितेंद्र गौड़, राहुल राजपूत, रजत चौधरी, ममता कुशवाहा, डॉ ज्योति वर्मा, पूजा चौधरी, कोषाध्यक्ष संजीव भदौरिया, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, शिवप्रताप राजपूत, कृष्ण मुरारी गुप्ता, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष संजू चौधरी, उषा चंद्रा, अकांक्षा गुप्ता, अंशुमान वर्मा, जितेंद्र भदौरिया सहित पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहें ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.