ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज़ वाणी इटावा पुलिस को गुमराह कर बार-बार लूट/चोरी झूठी सूचना देने, पुलिस के साथ अभद्रता करने व शराब पीकर आम लोगो से लडाई झगडा करने वाले एक अभियुक्त को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण मे थाना कोतवाली पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
जनपद इटावा मे अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम मे दिनांक 23.8.2023 को थाना कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील थी । 112 नं0 पर कॉलर कुलदीप कुमार यादव द्वारा सूचना दी गयी कि न्यू बस स्टैण्ड पर उसकी जैब से उसके दोस्त नन्हे ठाकुर द्वारा 80,000/- रुपये निकाल लिये गये है । सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंचीकर कुलदीप उपरोक्त की जेब से रुपये निकाल लेने के सबंध में साक्ष्य संकलन किये गये तो यह तत्थ प्रकाश में आये कि उक्त व्यक्ति शराब पीने का आदि है तथा जानबूझकर अपने दोस्त नन्हे उपरोक्त के विरुद्ध लूट की झूठी सूचना दी थी, इससे पूर्व भी लूट एवं चोरी के संबंध में पुलिस को गुमराह करने हेतु कई बार झूठी सूचना दे चुका है तथा लोगों से अभद्रता करता है । उक्त घटना के संबंध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 227/2023 धारा 182/332/353 भादवि पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त उपरोक्त को थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत से समय 11.15 बजे गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम
1. कुलदीप कुमार यादव पुत्र प्रमोद कुमार यादव निवासी कटरा बल थाना कोतवाली जनपद इटावा उम्र 30 वर्ष । पंजीकृत अभियोग मे 1. मु0अ0सं0 227/2023 धारा 182/332/353 भादवि थाना कोतवाली जनपद इटावा। आपराधिक इतिहास में
1. मु0अ0सं0 173/2017 धारा 13 जी एक्ट थाना कोतवाली इटावा 2. मु0अ0सं0 227/2023 धारा 182/332/353 भादवि थाना कोतवाली जनपद इटावा
पुलिस टीम में निरीक्षक विक्रम सिंह चौहान थाना कोतवाली, उपनिरीक्षक मिलन सिरोही, का0 तबारक अहमद ।