हरियाली तीज महोत्सव के अवसर पर सास्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ, एसएसपी धर्मपत्नी नीलम राय वर्मा द्वारा दीप प्रजवलित कर किया गया ।
ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज़ वाणी इटावा नीलम राय वर्मा पत्नी संजय कुमार वर्मा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा की अध्यक्षता में पुलिस लाइन इटावा में हरियाली तीज महोत्सव के अवसर पर सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । नीलम राय वर्मा धर्मपत्नि संजय कुमार वर्मा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा की अध्यक्षता में महिला पुलिस अधिकारी/ कर्मचारीगण एवं पुलिस परिवार की घरेलू महिलाओं द्वारा पुलिस लाइन इटावा में हरियाली तीज महोत्सव के अवसर पर सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । शुभारम्भ नीलम राय वर्मा द्वारा दीप प्रजवलित कर किया गया । तीज उत्सव पर महिलाओं ने वालीवुड थीम पर डांस किया, साथ ही गीत संगीत प्रस्तुत कर शमा बांधा। इस मौके पर महिलाओं द्वारा नृत्य और गायन किया गया । जिसमें महिलाओं ने तीज के गीत गाकर समां बांध दिया । महिलाओं ने एक- दूसरे के हाथों पर मेंहदी भी लगाई, हरी साड़ी, गहने और हरे रंग की बिंदी कुछ ऐसी हरियाली छटा के बीच महिलाओं ने धूमधाम से भाग लिया। । सखियों ने झूला झूल कर “सजना है मुझे सजना के लिये” सावन के मधुर गीत गाये । इस दौरान आयोजित तीज क्वीन प्रतियोगिता में महिला उपनिरीक्षा यशोदा रानी द्वारा प्रथम, गृहणी निशा देवी द्वारा द्वितीय तथा अध्यापिका सुमित्रा तृतीय स्थान प्राप्त किया जिसको नीलम राय वर्मा द्वारा ताज पहनाया गया ।