सभासदी अहंकार में जमा हो रही गन्दिगी, रुके विकास कार्य!
शाहजहाँपुर-१९ मार्च २०१९!
(न्यूज़ वाणी से इमरान सागर)
उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर जिले में देश में बदलाव की लहर देखने के साथ-२ सभासदी में भी अहंकारी बदलाव देखने को मिल रहा है!
वार्ड जनप्रतिनिधि की दाबेदारी के रूप में चुनी गई सभासदी में बदलाव के साथ बदले की भावना से पनपा अहंकार वार्डो की दुर्गति करता नज़र आ रहा है!
पूर्ण बहुमत से केन्द्र व प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकारो ने जहाँ देश को बड़े पैपाने पर स्वच्छता मिशन का पाठ पढ़ाने और उसे धरातल पर लाने में करोड़ो पानी की तरह वहा कर खर्च किये तो वहीं जमीनी स्तर पर शहरो और कस्वो के वार्डो को सभासदी का अहंकार पूरी तरह लापरवाह बनाए हुए है!
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की तिलहर नगर पालिका के अनेको वार्डो में गन्दिगी की भरमाण तब दिखाई पड़ रही है जबकि सफाई मित्रो को दिन भर सफाई करते देखा जाता है!
स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत जलालाबाद नगर पालिका प्रशासन ने अपने कदमो को जितनी जल्दी गति बढ़ाई वह उससे कई अधिक आज पूरी तरह पिछड़ा नज़र आ रहा क्यूंकि यहाँ चन्द मुख्य सड़के भले ही चमक रही हो लेकिन आवासीय क्षेत्र में गन्दिगी की भरमाण दिखाई पड़ती है!
नगर पंचायत मीरानपुर कटरा और खुदागंज तो जैसे पंचायत प्रशासन से अछूते हैं क्यूंकि यहाँ जिला प्रशासन के कोई भी दिशा निर्देश देखना दूर की बात है बल्कि शासन के आदेशो की धज्जियाँ साफ उड़ती नज़र आती है! पॉलीथीन और थर्माकोल सहित डिस्पोजल गिलासो के रूप में चारो ओर सड़को पर कूड़ा फैल नज़र आ रहा है!
विगत दिनो पुँवाया तहसील के एक गांव को स्वच्छता में नम्बर बनाने के जिला प्रशासन का सारा प्रयास उस समय धराशाई हो गया जब निमंत्रण पर विदेशियों ने पहुंचने से इंकार कर दिया! तिलहर नगर क्षेत्र की बात करें तो पालिका स्तर से किये जा रहे सारे प्रयासो को सभासदी अंहकार ले डूबा नज़र आ रहा हैं क्यूंकि नगर की राजधानी कहा जाने वाला उम्मरपुर क्षेत्र स्थित वार्ड नम्बर २२ सभासदी की अहंकारी में गन्दिगी की सबसे अहम जगह बनता जा रहा है, लाख कोशिशो के बाद भी कभी तालाब तो कभी अबैध भखन्डो को पाटने के नाम पर नगर भर का कूड़ा कचरा जमा किया जा रहा है! अछूता तो नगर का मौजमपुर भी नही जहाँ दसवाँ घर स्थित पालिका द्वारा कूड़ा बन्द करने के सभी प्रयास धराशाई होने के कंगार पर पहुंच गये!
सभासदी के इस अहंकार ने स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत जहाँ सरकार का करोड़ो रुपया बरबाद करवा दिया तो वहीँ सारी अहंकारी विकास में सबसे बड़ा रोड़ा बन कर सामने आई!