इटावा पुलिस को 72 घण्टों में की गयी बडी सफलता हासिल, 12 अभियुक्तों को चोरी की कुल 23 मोटरसाइकिल, 03 तमंचे व 06 कारतूस सहित गिरफ्तार
ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज़ वाणी इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के पर्यवेक्षण में इटावा पुलिस द्वारा लूट/चोरी की घटनाओं के अऩावरण करते हुए विगत 72 घण्टों में की गयी बडी सफलता हासिल। कुल 12 अभियुक्तों को चोरी की कुल 23 मोटरसाइकिल, 03 तमंचे व 06 कारतूस सहित किया गया गिरफ्तार ।
आपको बताते चलें इटावा में दिनांक 22.08.2023 को थाना भरथना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग के दौरान 09 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए कुल 10 चोरी की मोटरसाइकिल, 02 तमंचा व 04 कारतूस बरामद किये गये ।
इसी प्रकार आज दिनांक 24.08.2023 को एसओजी/ सर्विलांस टीम इटावा व थाना फ्रैण्ड्स कालोनी पुलिस टीम द्वारा 03 अभियुक्तों को चोरी की कुल 13 मोटरसाइकिल ,01 तमंचा व 02 कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया ।
इटावा पुलिस द्वारा भविष्य में भी अपराधियों के विरूद्ध ऐसी कठोरतम कार्यवाही अमल में लायी जाती रहेगी ।
1. रोहित कुमार पुत्र हीरालाल निवासी शेखूपुर सरैया थाना बसरेहर जनपद इटावा ।
2. योगेन्द्र रावत पुत्र स्व0 अश्वनी कुमार निवासी मोहल्ला यादव नगर थाना भरथना जनपद इटावा
3. आलोक यादव उर्फ आशू पुत्र हरिप्रकाश निवासी ग्राम नगला नगरू थाना भरथना जनपद इटावा 4.रवि कुमार पुत्र सुबेदार सिंह निवासी अकबरपुर थाना बसरेहर जनपद इटावा 5.राधा कृष्ण उर्फ बाबू पुत्र रजपाल सिंह निवासी ग्राम मोहब्बतपुर थाना बसरेहर जनपद इटावा 6.अभिषेक पुत्र रामशरन यादव निवासी ग्राम नगला नगरू थाना भरथना जनपद इटावा
7.अमित कुमार पुत्र सर्वेश कुमार निवासी पाठक पुरा थाना बसरेहर इटावा 8.पिन्टू पुत्र रमेश निवासी ग्राम मोहब्बतपुर थाना बसरेहर इटावा 9.आशीष उर्फ छोटे पुत्र सुखवीर सिह निवासी ग्राम मोहब्बतपुर थाना बसरेहर इटावा 10. राहुल यादव पुत्र स्व0 उमेश चन्द यादव निवासी प्रभु का अड्डा, शान्ति कॉलोनी थाना फ्रेंड्स कॉलोनी जनपद इटावा 11.दीवान सिंह पुत्र नाथूराम कठेरिया निवासी अड्डा संतोषपुर थाना फ्रेंड्स कॉलोनी जनपद इटावा 12.शिववीर उर्फ सोनू यादव पुत्र स्व राकेश यादव निवासी कुनैरा, आईटीआई के पास, थाना फ्रेंड्स कॉलोनी जनपद इटावा।
बरामद मोटरसाइकिल एवं असलहों का विवरण 1. 01 बजाज 2. 01 इनफील्ड क्लासिक 350 3. 01 पैसन 4. 01 स्पेलेन्डर प्लस 5. 01 स्कूटी सुजकी 6. 01 हीरो होण्डा स्पेलेन्डर प्रो 7. 01 यामाहा लिबेरो 8. 01 हीरो होण्डा साईन 9. 01 हीरो होण्डा (बिना नम्बर- प्लेट) 10. 01 मोटर साईकिल बजाज पल्सर यूरो 11. 01 हीरो स्पलेंडर 12. 01 हीरो स्पलेंडर प्लस 13. 01 हीरो स्पलेंडर प्रो 14. 01 एचएफ डीलक्स 15. हीरो स्पलेंडर प्लस 16. हीरो स्पलेंडर 17. 01 हीरो होण्डा स्पलेंडर 18. 01 सूपर स्पलेंडर 19. 01 पल्सर 20. 01 सीटी 100 21. 03 मोटरसाइकिल (खुले हुये पार्ट्स ) 22. 03 तमंचा 23. 06 जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार