टेलीकॉम सब्सक्राइबर्स की संख्या 117 करोड़ के पार, फोन पर बात करने में यूपी नंबर-1

नई दिल्ली। सेक्टर नियामक ट्राई एक नई रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस जियो की अगुवाई में जून के अंत में देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या मामूली रूप से बढ़कर 1,173.89 मिलियन यानी करीब 117.38 करोड़ हो गई। जून में जियो ने 22.7 लाख, जबकि एयरटेल ने 14 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं।

देश में अब टेलीकॉम सब्सक्राइबर्स की संख्या 1,173.89 मिलियन हो गई है जो कि मई में 1,172.57 मिलियन थी। इस दौरान मासिक ग्रोथ 0.11 फीसदी रही है, हालांकि इस अवधि में बीएसएनएल, एमटीएनएल और वोडाफोन आईडिया (वीआईएल) को नुकसान हुआ है।

जून के अंत में बीएसएनएल ने 1.87 मिलियन,  ने वीआईएल 1.28 मिलियन और एमटीएनएल ने 1.5 मिलियन ग्राहक गंवाए हैं। जून महीने में सभी कंपनियों ने कुल 3,73,602 नए ग्राहक जोड़े हैं। जून में जिओ ने 2,08,014, एयरटेल ने 1,34,021), V-Con मोबाइल इंड इंफ्रा ने 13,100, Tata Teleservices ने 12,617 और Quadrant ने 6,540 नए कनेक्शन जोड़े हैं।

देश में कुल ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर्स की संख्या 861.47 मिलयिन पहुंच गई है। इसमें 0.54 फीसदी का मासिक ग्रोथ हुआ है। फिलहाल जियो के पास कुल 44.77 करोड़, एयरटेल के पास 24.80 करोड़, VI के पास 12.49 करोड़, बीएसएनएल के पास 2.45 करोड़ और Atria Convergence के पास 21 लाख ग्राहक हैं।

देशभर में सबसे ज्यादा बात करने का रिकॉर्ड यूपी वालों ने बनाया है। यहां के लोग मोबाइल फोन पर हर महीने औसतन 36 घंटे बात करते हैं। लिहाजा देशभर में सबसे ज्यादा बिल भी यूपी वाले ही टेलीकाम कंपनियों को भरते हैं। यूपी में करीब 96 फीसदी से ज्यादा लोगों के पास प्रीपेड मोबाइल फोन हैं। केवल चार फीसदी लोग ही पोस्टपेड सेवा का उपयोग कर रहे हैं। यूपी में करीब 17 करोड़ लोगों के पास मोबाइल फोन हैं। यहां एक मोबाइल फोन धारक हर महीने 238 रुपये केवल बात करने में खर्च कर रहा है। यानी हर महीने यूपी वाले लगभग चार हजार करोड़ रुपये टेलीकाम कंपनियों को बातचीत करने के एवज में दे रहे हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.