डीएम व एसपी ने कारागार का किया निरीक्षण

– बंदियों की समस्याओं के बारे में ली जानकारी
कारागार का निरीक्षण कर बाहर आते अधिकारी।
फतेहपुर। शुक्रवार को जिला कारागार का जिलाधिकारी श्रुति एवं पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारी द्वेय ने कैमरों की क्रियाशीलता को देखा। जेल अधीक्षक से कारागार में निरुद्ध बंदियों को कौशल विकास के तहत दिए जा रहे प्रशिक्षण की जानकारी ली। जेल में बंदियों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली।
डीएम-एसपी ने पुरुष, महिला बैरिक, पाकशाला (रसोईघर) का भी निरीक्षण किया। पाकशाला में मीनू के आधार पर बनाई जा रही दाल की गुणवत्ता को चेक किया जो ठीक पाई गई। महिला व पुरुष बैरिक में बंदियों के बैग आदि की सघन तलाशी ली। जिसमे कोई अवंक्षनीय वस्तु नहीं पाई गई। निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी ने कहा कि यदि किसी बंदी को कोई समस्या हो तो वह अवगत करा सकता है। विधिक संबंधी समस्या आने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संपर्क किया जा सकता है। इस अवसर पर जेल अधीक्षक मो. अकरम खां, डिप्टी जेलर, पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.