ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज़ वाणी इटावा। पीएम स्वनिधि योजना से जुड़कर काम कर रहे स्ट्रीट वेंडर्स को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 5 लाख तक का दुर्घटना बीमा कवर देने पर भारतीय उधोग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष दीपक गुप्ता एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन ने खुशी जताते हुये कहा सीएम योगी ने पीएम स्वनिधि योजना के लिए पंजाब नेशनल बैंक द्वारा विकसित किए गए एंड टू एंड डिजिटल प्लेटफॉर्म ई-पीएम स्वनिधि की प्रदेश में शुरुआत की है। जिससे रेहड़ी-पटरी दुकानदारों आसानी से ऋण उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने बताया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को घोषणा कि प्रदेश में जितने भी स्ट्रीट वेंडर्स पीएम स्वनिधि योजना से जुड़कर काम कर रहे हैं और इसके तहत पंजीकृत हैं, उन्हें राज्य सरकार 5 लाख तक का दुर्घटना बीमा कवर उपलब्ध कराएगी। कोरोना काल में रेहड़ी पटरी दुकानदारों की आजीविका पर आए संकट से उन्हें बचाने के लिए पीएम स्वनिधि योजना शुरू की गई है जिसकी माँग भारतीय उधोग व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं व्यापारी कल्याण आयोग के चेयरमैन रविकांत गर्ग द्रारा विगत वर्षों से की जा रही थी। इस योजना ने रेहड़ी पटरी दुकानदारों को सूदखोरों और साहूकारों के शोषण से तो बचाया ही है, राज्य सरकार ने भी यह सुनिश्चित किया है कि अब इन छोटे व्यवसायियों से कोई गुंडा टैक्स नहीं वसूल सकता है। इस योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर का एक्सीडेंट हुआ तो पांच लाख रुपये का बीमा लाभ दिया जाएगा इसके अलावा मुफ्त में पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा भी दिया जाएगा। बताया कि जो महिलाएं शहर में ठेला लगाती हैं उनको स्वयं सहायता समूह से भी जोड़ा जाएगा। खुशी व्यक्त करने वालो में मण्डल अध्यक्ष आकांक्षा गुप्ता, मण्डल उपाध्यक्ष डॉ.सुधीर गुप्ता, शहर अध्यक्ष रजत जैन, महिला जिलाध्यक्ष रीना जैन, महिला जिला महामंत्री दीपिका गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, राजेश अग्रवाल, हिमांशू सैनी जिला कोषाध्यक्ष प्रशान्त दीक्षित, शहर महामंत्री सर्वेश जोशी, शहर उपाध्यक्ष सुनील तोमर, राजीव गुप्ता आदि रहे।