– राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीमें मौके पर जाकर करें निस्तारण
– थाने पर आने वाले पीड़ितों के साथ करें मित्रवत व्यवहार: एसपी
राधानगर थाने में पीड़ितों की समस्याएं सुनतीं डीएम व साथ मंे एसपी।
फतेहपुर। पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाये जाने के उद्देश्य से माह के अंतिम शनिवार को जिले के सभी थानों पर संपूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें पीड़ितों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण कराने का प्रयास किया। डीएम व एसपी ने राधानगर थाने पर पीड़ितों की समस्याएं सुनकर निराकरण कराया।
जिलाधिकारी श्रुति व पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह अधीनस्थों संग राधानगर थाने पहुंचे। जहां डीएम व एसपी के आने की सूचना पर बड़ी संख्या में फरियादी उमड़े। एक-एक फरियादी ने उच्चाधिकारियों के समक्ष अपनी-अपनी समस्याएं रखीं। जिससे सबसे अधिक राजस्व व पुलिस से संबंधित शिकायतें रहीं। डीएम व एसपी ने पीड़ितों की समस्याएं सुनने के बाद कहा कि समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण व समय से निस्तारण किया जाये। राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीमें मौके पर जाकर निस्तारण करें। इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होने कहा कि शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर किया जाये। शिकायत निस्तारित होने के बाद रजिस्टर में अंकित किया जाये। एसपी ने कहा कि थाने पर आने वाले पीड़ितों के साथ मित्रवत व्यवहार करें। यदि किसी पुलिस कर्मी की शिकायत मिली तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर उप जिलाधिकारी सदर प्रभाकर त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी थरियांव प्रगति यादव के अलावा अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।