टीबी कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

– मांगे पूरी न हुईं तो वृहद आंदोलन की चेतावनी
बांह में काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराते टीबी कर्मचारी।
फतेहपुर। काफी समय से लंबित चली आ रही मांगों को लेकर टीबी कन्ट्रोल इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में टीबी कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। तत्पश्चात चेतावनी दिया कि यदि लंबित मांगों को पूरा न किया गया तो वृहद आंदोलन किया जायेगा।
प्रदर्शन की अगुवाई एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार व जिला मंत्री फैज सिद्दीकी ने की। टीबी कर्मचारी हसीब अहमद ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के आहवान पर 25 व 26 अगस्त को काली पट्टी बांधकर कार्य किया गया है। इसके बाद भी मांगे न मानी गई तो एक सितंबर से निक्षय पर फीडिंग का कार्य पूर्ण रूप से बंद कर दिया जायेगा। जिलाध्यक्ष ने मांगे गिनाते हुए कहा कि सामूहिक बीमा को अविलंब लागू किया जाये, पं. दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस बीमा योजना का लाभ दिया जाये, लैब टेक्नीशियन, डेटा इन्ट्री आपरेटर व टीबी एचवी के मूल वेतन का पुनः निर्धारित किया जाये, पीओएल की धनराशि वेतन में जोड़कर दी जाये, 10, 15, 20 वर्ष की नौकरी पूर्ण कर चुके कर्मचारियों को लायल्टी बोनस दिया जाये, मूल वेतन में वृद्धि की जाये, रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाये व चयनित एसटीएलएस को नियुक्ति दी जाये। इस मौके पर मुकुल, शनी, नसीम, प्रशांत नारायण, प्रशांत चतुर्वेदी, वसीम अहमद खां, देवेंद्र, अविनाश, राजेश, जय प्रकाश, अनुग्रह आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.