अन्तर्जनपदीय 15,000/- रुपये के इनामिया वांछित गौ तस्कर को पुलिस मुठभेड के दौरान अवैध तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार
ब्यूरो संजीव शर्मा
इटावा पुलिस द्वारा अन्तर्जनपदीय 15,000/- रुपये के इनामिया वांछित गौ तस्कर को पुलिस मुठभेड के दौरान अवैध तमंचा व कारतूस सहित किया गया गिरफ्तार ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में थाना ऊसराहार पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
जनपद मे गौतस्करी/ गौकशी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम मे दिनांक 08.08.2023 को थाना ऊसराहार पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 153/2023 धारा 3/8/5(ख)/5(क)(7) गोवध निवारण अधिनियम पंजीकृत करते हुये अभियुक्तगण दिलशाद अहमद व मौहम्मद सैफ को गौतस्करी के लिये ले जाये जा रहे कुल 34 गोवंश एवं परिवहन मे प्रयुक्त कंटेनर सहित गिरफ्तार किया गया । इसी क्रम मे दिनांक 12.08.2023 को मुकदमा उपरोक्त मे वांछित अभियुक्त आबिद पुत्र अबू सलेम को अवैध तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया था तथा अन्य वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा थाना ऊसराहार व थाना चौबिया से संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया जोकि वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निरंतर प्रयासरत थी ।
इसी क्रम में दिनांक 25/26.08.2023 की रात्रि को गठित पुलिस टीम भ्रमणशील थी इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुई कि थाना ऊसराहार पर पंजीकृत गौवध अधि0 के अभियोग में वांछित अभियुक्त मोटरसाइकिल से ग्राम नगला पछाय की ओर जा रहा है सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा नगला पछाय पुलिया पर संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिंग के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार आते 01 व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया तो उसके द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया जिसको पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा करते हुए आवश्यक बल प्रयोग कर पुलिस मुठभेड के दौरान नगला पछाय पुलिया के पास से समय 02.25 बजे गिरफ्तार किया गया
पकडे गये अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये तथा पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि मैं अपने साथियों (पूर्व में गिरफ्तार) के साथ मिलकर विभिन्न जनपदों में गोवंश की तस्करी कर लाभ कमाता हूँ इसी उद्देश्य से दिनांक 08.08.2023 को मेरे द्वारा सौरिख के जंगलो से अपने साथियों को गोवंश तस्करी हेतु लोड करवाई थी ।
उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना ऊसराहार पर मु0अ0सं0 162/2023 धारा 307 भादवि व मु0अ0सं0 163/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है तथा बरामद मोटरसाइकिल को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम
1. कल्लू खाँ पुत्र माजदार खाँ निवासी चाँदपुर थाना मूसानगर जनपद कानपुर देहात उम्र 49 वर्ष ।
पंजीकृत अभियोग
1 मु0अ0सं0 153/2023 धारा 3/8/5(ख)/5(क)(7) गोवध निवारण अधिनियम थाना ऊसराहार जनपद इटावा ।
2 मु0अ0सं0 162/2023 धारा 307 भादवि थाना ऊसराहार जनपद इटावा ।
3 मु0अ0सं0 163/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना ऊसराहार जनपद इटावा ।
पुलिस टीम में उ0नि0 विवेक कुमार सिंह थानाध्यक्ष ऊसराहार, उ0नि0 मंसूर अहमद थानाध्यक्ष चौबिया, उ0नि0 मंगल सिंह, उ0नि0 लोकेश सैनी, का0 कपिल कुमार, का0 अतुल कुमार, का0 सचिन कुमार, का0 सोनू चौधरी, का0 हेमराज, का0 चा0 संदीप कुमार, का0 दीपेन्द्र सिंह, का0 गोविंद कुमार ।