बीएचयू के छात्रावासों में ओबीसी आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर छात्रों ने निकाला प्रतिरोध मार्च

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के छात्रावासों में ओबीसी संवर्ग का आरक्षण लागू नहीं होने के विरोध में छात्रों ने प्रतिरोध मार्च निकाला। शनिवार को प्रतिरोध मार्च निकालकर छात्रों ने सिंहद्वार पर धरना दिया। छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर उनका हक मारने का आरोप लगाया और जल्द से जल्द ओबीसी आरक्षण लागू करने की मांग की

शनिवार को बीएचयू के छात्र छात्राओं ने नारेबाजी करते हुए मार्च निकाला। जुलूस लंका गेट पर पहुंचकर समाप्त हुआ। गेट पर पहुंचकर छात्रों ने सरकार और बीएचयू प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने छात्रों को समझाकर धरना समाप्त कराया।

छात्र-छात्राओं ने कहा कि बीएचयू प्रशासन पिछले कई वर्षों से ओबीसी फंड से छात्रावासों के लिए पैसे लेता है, लेकिन संवैधानिक आरक्षण लागू नहीं करता है। ओबीसी आरक्षण के माध्यम से किसी भी छात्र-छात्रा को हॉस्टल में जगह नहीं मिली है। अगर जल्द से जल्द आरक्षण नहीं मिला तो हम लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.