नमस्ते नहीं करने पर राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के छात्र को हॉकी व रॉड से पीटा, मुकदमा दर्ज

लखनऊ। डॉ. राममनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के छात्रावास में नमस्ते न करने पर सीनियर छात्रों ने जूनियर की पिटाई कर दी। पीड़ित छात्र ने जानलेवा हमले की बात कहते हुए विवि प्रशासन व थाने में शिकायत की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है

पीड़ित छात्र ने बताया कि वह चौथे वर्ष का विद्यार्थी है।  पांचवें वर्ष के विद्यार्थियों ने नमस्ते करने का फरमान सुनाया। आपत्ति जताने पर उसकी पिटाई कर दी। यह जानलेवा हमला था। सिर और हाथ-पैर में चोट आई है। छात्र का कहना कि सीनियर्स को नमस्ते के साथ ही सर नहीं कहना नागवार गुजरा।

इस पर उन्होंने हॉकी व रॉड से  उस पर हमला कर दिया। एडीसीपी पूर्वी अली अब्बास के अनुसार, मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की प्रवक्ता अपर्णा सिंह का कहना है कि छात्रावास में कुछ मामला आया था, लेकिन असल मामला क्या है। इसके बारे में जानकारी मांगी गई है

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.