बिलासपुर। उपमंडल श्री नयना देवी के बैहल में रेल लाइन की निर्माणाधीन सुरंग से दो व्यक्ति सेटरिंग प्लेट चुरा ले गए। चोरों ने सुरक्षाकर्मी के साथ भी मारपीट की। सुरक्षाकर्मी की शिकायत पर कोट कहलूर थाने में केस दर्ज किया गया है।
शिकायत में गुरदास राम निवासी गांव खरुणी डाकघर बैहल तहसील श्री नयना देवी ने बताया है कि बैहल में रेल लाइन की 8 नंबर सुरंग का निर्माण कर रही मैक्स कंपनी में सुरक्षा कर्मी तैनात हूं। गत दिवस रात करीब 8:00 बजे कंपनी में एक्सावीटर मशीन का हेल्पर आकाश निवासी गांव मझेड़ जिला बिलासपुर और एक अन्य व्यक्ति सुरंग के बाहर आते हुए दिखाई दिए।
आकाश ने कंधे पर एक बोरी उठाई हुई थी। जब उन्हें आवाज लगाई तो आकाश ने बोरी को फेंक दिया और वह दोनों मौके से भाग गए। बोरी को खोलकर चेक किया तो अंदर कंपनी की छोटी सेटरिंग प्लेट पाई गईं। वह दोनों प्लेट को चोरी करके ले जा रहे थे।
रात 11:00 बजे आकाश और उसका साथी दोबारा सिक्योरिटी चेक पोस्ट पर आए। उन्होंने उसके साथ मारपीट की और उन प्लेट को ले गए। डीएसपी श्री नयनादेवी जी विक्रांत बोंसला ने बताया कि मामले की जांच जारी है।