गंगा सेविकाओं ने मनाया हरियाली तीज कार्यक्रम

– सामाजिक सौहार्द के लिए ऐसे कार्यक्रम आवश्यक: सरिता सिंह
हरियाली तीज कार्यक्रम में भाग लेतीं महिलाएं।
फतेहपुर। गंगा समग्र की महिला शाखा गंगा सेविका की ओर से हरियाली तीज पर भव्य व रंगारंग कार्यक्रम शहर के नऊवाबाग स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित किया गया। जिसमें गंगा की स्वच्छता व अविरलता के लिए काम करने वाली नारी शक्ति सामूहिक उत्सव के रूप में मनाने के लिए एकत्र हुईं। इसी दिन भगवान भोलेनाथ माता पार्वती के कठिन तप से प्रसन्न हुए थे। उन्होंने 108 वें जन्म में पार्वती जी से विवाह रचाया। यही कारण है कि हरियाली तीज का दिन सुहागिनों और कुंवारी कन्याओं के लिए बहुत खास होता है।
कार्यक्रम में शिव पार्वती के पुनर्मिलन को एक नृत्य नाटिका के माध्यम से बालिकाओं व किशोरियों ने पुनः सजीव कर दिया। गीत संगीत और नृत्य के अनेकानेक कार्यक्रमों ने माहौल को रंगारंग बना दिया। मुख्य अतिथि सीओ सिटी वीर सिंह की धर्मपत्नी सरिता सिंह ने ऐसे कार्यक्रमों को सामाजिक सौहार्द के लिए आवश्यक बताते हुए कार्यक्रम का हिस्सा बनाने के लिए गंगा सेविकाओं का आभार व्यक्त किया। गंगा समग्र के जैविक कृषि प्रांत प्रमुख कुलदीप सिंह भदौरिया ने मां गंगा की सेवा के लिए तत्पर रहने के आह्वान के साथ भव्य कार्यक्रम के लिए गंगा सेविका की पूरी टीम को बधाई दी। गंगा समग्र के मुख्य संरक्षक संजय श्रीवास्तव ने गंगा सेविका की बहनों के इस प्रयास की भूरि-भूरि सराहना की। अंत में गंगा सेविका की जिला संयोजिका रीता सिंह तोमर ने धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में साधना चैरसिया, वंदना द्विवेदी, कविता रस्तोगी, कल्पना सिंह, रीना, रिचा, ज्योत्सना, भारती सिंह, छाया पांडेय, मधु भदौरिया, लक्ष्मी, शालिनी, पुष्पा, साधना सिंह, वर्षा के अलावा प्रशांत सिंह गौतम भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.