होली मिलन समारोह में शामिल हुए राज्यमंत्री सुरेश पासी।
शुकुल बाजार अमेठी से दिनेश तिवारी की रिपोर्ट हिंदुओं के पावन पर्व होली के अवसर पर ग्राम पूरे झाऊ में प्रधान उदय नारायण मिश्रा के दरवाजे पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें राज्यमंत्री सुरेश पासी मुख्य अतिथि रहे इस अवसर पर हिंदू युवा वाहिनी के ब्लॉक अध्यक्ष रमेश तिवारी मंडल अध्यक्ष जसकरण सिंह मंडल महामंत्री महेंद्र कुमार शुक्ला युवा भाजपा नेता विश्व प्रकाश शुक्ला ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष विनय चौरसिया वरिष्ठ पत्रकार सुशील कुमार मिश्रा पत्रकार राजेश पाल वरिष्ठ.पत्रकार संदीप शुक्ला सतीश दास महाराज संजेश मिश्रा सहित क्षेत्र के हजारों प्रबुद्ध जन शामिल हुए राज्यमंत्री सुरेश पासी ने कहा होली वसंत ऋतु में मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण भारतीय लोगों का त्यौहार है। रंगों का त्यौहार कहा जाने वाला यह पर्व पारंपरिक रूप से दो दिन मनाया जाता है। यह प्रमुखता से भारत में मनाया जाता है। यह त्यौहार कई अन्य देशों जिनमें अल्पसंख्यक हिन्दू लोग रहते हैं वहाँ भी धूम-धाम के साथ मनाया जाता है।पहले दिन को होलिका जलायी जाती है, जिसे होलिका दहन भी कहते हैं। दूसरे दिन, जिसे प्रमुखतः धुलेंडी व धुरड्डी, धुरखेल या धूलिवंदन इसके अन्य नाम हैं, लोग एक दूसरे पर रंग, अबीर-गुलाल इत्यादि फेंकते हैं, ढोल बजा कर होली के गीत गाये जाते हैं और घर-घर जा कर लोगों को रंग लगाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि होली के दिन लोग पुरानी कटुता को भूल कर गले मिलते हैं और फिर से दोस्त बन जाते हैं। एक दूसरे को रंगने और गाने-बजाने का दौर दोपहर तक चलता है। इसके बाद स्नान कर के विश्राम करने के बाद नए कपड़े पहन कर शाम को लोग एक दूसरे के घर मिलने जाते हैं, गले मिलते हैं और मिठाइयाँ खिलाते हैं। राज्यमंत्री सुरेश पासी ने बारी बारी से वहां उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति से होली मिली तथा होली की शुभकामनाएं दी वहीं भीड़ भी उत्साह के साथ राज्यमंत्री का बारी बारी से माल्यार्पण किया और उत्साह पूर्वक राज्यमंत्री से होली मिली तथा क्षेत्र के लोगों ने कहा यह हमारे क्षेत्र का सौभाग्य है जो हमें ऐसा राज्यमंत्री मिला है जो हमारे सुख दुख में शामिल रहता हैं इसी कड़ी में रहमत गढ़ में भी प्रशांत जी के दरवाजे राज्यमंत्री पहुंचे जहां सैकड़ों की संख्या में लोगों ने राज्य मंत्री का स्वागत किया इस अवसर पर हिंदू युवा वाहिनी के ब्लॉक अध्यक्ष रमेश तिवारी सत्य प्रकाश फौजी सुरेंद्र तिवारी रामजी तिवारी जितेंद्र तिवारी अमित तिवारी बिकास तिवारी राजेश मिश्रा नागेश मिश्रा अजय शुक्ला अनु शुक्ला विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष अवधेश मिश्रा भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष गिरीश शुक्ला अवधेश कुमार धर्मराज साहू मौजूद रहे