उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने परशुपुर मेला के सामने संपर्क मार्ग बनाए जाने की मांग की

 

ब्यूरो संजीव शर्मा

इटावा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी इटावा से मिला और परसुपूरा के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के सामने संपर्क मार्ग बनाए जाने को लेकर एक ज्ञापन सोपा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान ने कहा कि जनपद में व्यापारियों के लिए पशु खरीदने के लिए एकमात्र मेला परशुपुरा है जहां जान के प्रत्येक क्षेत्र के व्यापारियों सहित पशुपालक बड़ी मात्रा में उपस्थित होते हैं ऐसे में राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के एक तरफ संपर्क मार्ग बना हुआ है जिस तरफ मेला लगता है उसे तरफ संपर्क मार्ग नहीं बनाया गया राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग से कई बार पत्राचार करने के उपरांत भी आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई इसी संबंध में क्षेत्र के पशु व्यापारी व पशुपालकों की शिकायतों पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी इटावा के प्रतिनिधि सिटी मजिस्ट्रेट इटावा से मिला और उन्हें ज्ञापन सोपा ज्ञापन में चैनल संख्या 334 प्लस 180 से 334 प्लस 300 तक सर्विस रोड बनाने की मांग की गई है इस अवसर पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल उद्योग मंच के जिला अध्यक्ष जन्मेजा पांडे ने कहा कि जिस प्रकार से प्रशासनिक लापरवाही के चलते इटावा महोत्सव में लगने वाला पशु मेला व्यापारियों व पशुपालकों की पहुंच से दूर हो गया है अब यहां समस्याओं के चलते पशुपालक नहीं आते ऐसा ही षड्यंत्र परसु पूरा मेला को लेकर भी रचा जा रहा है आए दिन वहां आए व्यापारियों की गाड़ियों के अनावश्यक चालान किए जाते हैं उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी महोदय को पशुपालकों की समस्या का ध्यान रखते हुए संपर्क मार्ग बनाने की संस्कृति करनी चाहिए इस अवसर पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ एके शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष बी के वर्मा जिला कोषाध्यक्ष नरेश चंद्र यादव जिला महामंत्री शैलेश जैन शहर अध्यक्ष ओम रतन कश्यप जिला उपाध्यक्ष गोरखनाथ वर्मा शहर अध्यक्ष युवा अजय गुप्ता इनवर्टर बैटरी संगठन के अध्यक्ष सरदार मोहन सिंह नगर उपाध्यक्ष राजीव पाल सहित तमाम व्यापारी नेता पशुपालक उपस्थित रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.