बोर्ड बैठक में प्रस्ताव शामिल करवाये जाने की मांग

– सभासदों ने चेयरमैन को सौंपा ज्ञापन
चेयरमैन को प्रस्ताव का ज्ञापन सौंपते सभासद।
फतेहपुर। नगर पालिका परिषद की आयोजित होने वाली बोर्ड बैठक में शहर के विकास को लेकर बनाये गये प्रस्तावों को शामिल कराये जाने की मांग को लेकर सोमवार को सभासदों ने पालिकाध्यक्ष राजकुमार मौर्य से मुलाकात की। उन्हें एक ज्ञापन सौंपकर सभी प्रस्तावों को बोर्ड बैठक में शामिल कराये जाने की मांग की।
नगर पालिका परिषद के सिविल लाइंस सभासद विनय कुमार तिवारी उर्फ अन्नू की अगुवाई में सभासदों के एक प्रतिनिधि मंडल ने चेयरमैन से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया गया कि 21 जून को आयोजित हुई बोर्ड बैठक में जनहित के संबंधित विकास कार्यों की रूपरेखा पर समस्त सदस्यों ने सहमति जताई थी परन्तु उपरोक्त एजेंडे में शामिल बिंदुओं पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिससे आम जनमानस में पालिका व बोर्ड की छवि धूमिल हो रही है। मांग किया कि पूर्व की बैठक में सदस्यों द्वारा प्राप्त सहमत बिंदुओं पर तत्काल प्रभाव से कार्य कराये जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जल्द से जल्द एक सप्ताह के अंदर बोर्ड बैठक बुलाकर जनहित के प्रस्तावों को बोर्ड बैठक के एजेंडे में शामिल कराये जाने के लिए ईओ को निर्देशित किया जाये। इस मौके पर सभासदों में अतीश पासवान, रितिक पाल, विवेक नागर, आशुतोष, राजू, दिनेश तिवारी खलीफा, संजय श्रीवास्तव, मुन्नीलाला, दीपक मौर्य भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.