किताब बैंक का फीता काटकर उद्घाटन करते बीएसए।
फतेहपुर। युवा विकास समिति की ओर से शहर के सिविल लाइन स्थित गांधी पार्क के समीप छात्र-छात्राओं के लिए नेकी की किताब बैंक स्थापित की गई है। जिसका शुभारंभ बेसिक शिक्षा अधिकारी पंकज यादव ने किया। श्री यादव ने कहा कि शहर में यह अनूठी पहल है। जिसके द्वारा गरीब छात्र-छात्राओं को निःशुल्क पुस्तकें प्रदान जायेंगी।
युवा विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया कि बुक बैंक योजना में जो लोग पुरानी किताबें बेच देते हैं, वो पुरानी किताबें बुक बैंक को दान करेंगे। उन पुस्तकों को गरीब छात्र छात्राओं को निःशुल्क दिया जाएगा। संगठन प्रमुख संजय दत्त द्विवेदी ने बताया कि इस योजना को अभी शहर में शुरू किया गया है। बाद में ग्रामीण क्षेत्र में भी शुरू करने की योजना है। नगर अध्यक्ष आफताब ने बताया कि 250 पुस्तकों के साथ बुक बैंक की शुरुआत हुई है। कार्यक्रम में विकास श्रीवास्तव, सनी श्रीवास्तव, अमन, सुशील, जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह उर्फ रिंकू लोहारी, शैलेंद्र मौर्य, प्रभाकर द्विवेदी, पंकज त्रिवेदी, ज्ञानेंद्र तिवारी, पूनम श्रीवास्तव उपस्थित रहे।