प्राथमिक विद्यालय कासिमपुर ब्लॉक में शिक्षा चौपाल का आयोजन

 

प्राथमिक विद्यालय कासिमपुर ब्लॉक हसवा जनपद फतेहपुर में शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया।श्रीमान खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय श्री जय सिंह जी की अध्यक्षता में सम्पन्न चौपाल ग्राम कासिमपुर मजरे रमवा के अभिभावकों के साथ छात्र उपस्थिति को लेकर विस्तृत चर्चा कर प्रेरित किया गया।गिहार जनजाति की आबादी के कारण व्यवसाय हेतु फेरी का कार्य अधिकांश अभिभावकों द्वारा किया जाता है, जिससे छात्रों की नियमित उपस्थिति बाधित रहती है।इसके लिए ब्लॉक ARP विमल पाण्डेय व LLF टीम के जिला अकादमिक समन्वयक किशन शर्मा जी द्वारा अभिभावकों को प्रेरित किया गया तथा कुछ निपुण छात्रों द्वारा पुस्तकालय की कहानियों को पढ़वाया गया जिसमें बच्चों द्वारा बेहतर प्रदर्शन किया गया एवम बाकी अभिभावकों को उनके बच्चों द्वारा भी ऐसा ही प्रदर्शन किए जाने हेतु प्रेरित किया गया।खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा DBT व मध्याह्न भोजन में आने वाली समस्याओं पर ग्रामवासियों से उनके द्वारा किये जाने वाले सहयोग पर ध्यान केंद्रित कराया और विद्यालय को शीघ्र निपुण विद्यालय घोषित करने हेतु विद्यालय परिवार को कुशल मार्गदर्शन व अभिप्रेरणा प्रदान की।जिसमें ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री सुनील व विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष श्री राकेश जी ने भी अधिकतम सहयोग का पूर्ण आश्वासन दिया।अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री अरविंद कुमार शुक्ला जी ने खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय व समस्त ग्रामवासियों को माह अक्टूबर 2023 तक विद्यालय को निपुण विद्यालय बनाने का संकल्प लेते हुए लक्ष्यों को शीघ्र पूर्ण करने की प्रतिबद्धता जाहिर की।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.