मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ
बांदा। पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में थाना AHTU-(Anti-Human Trafficking Unit मानव तस्करी निरोधी इकाई), SJPU-(Special Juvenile Police Unit विशेष किशोर पुलिस इकाई), महिला थाना, बाल कल्याण समिति, जिला बाल सरंक्षण इकाई, जन साहस संस्था, जिला प्रोबेशन कार्यालय की सयुक्त टीम द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के जिला परिषद में स्थित खानकाह इण्टर कालेज में आँपरेशन मुस्कान चलाकर कालेज की बालिकाओं को बाल श्रम/बाल भिक्षावृत्ति, बाल विवाह, सरकारी हेल्पलाइन नंबर, मानव तस्करी, बच्चो के साथ घटित अपराध एवम् अपराधों की रोकथाम के सम्बन्ध में जागरूक किया गया । महिला थानाध्यक्ष श्रीमती मोनी निषाद द्वारा सरकारी योजनाओ एवं गुड टच तथा बैड टच के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी । जन साहस संस्था द्वारा बाल विवाह, हेल्पलाइन नंबर के सम्बन्ध मे जागरूक किया गया । बालश्रम एवं बाल भिक्षावृत्ति व बालिकाओं को परेशान कराने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध सूचना थाना एएचटीयू जनपद बांदा के सीयूजी नं0 7839862477, 7839862471 पर सूचित करने की सलाह दी गई । अभियान के दौरान थाना एएचटीयू प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रताप सिंह, महिला थानाध्यक्ष मोनी निषाद, बाल कल्याण समिति सदस्य विवेक कुमार त्रिपाठी, शम्भू प्रसाद, जिला प्रोबेशन कार्यालय बाँदा से कामिनी सिंह, जिला बाल संरक्षण इकाई बाँदा से भावना श्रीवास्तव, पी0एल0वी0 विधिक प्राधिकरण से रूबी जैनब, जनसाहस संस्था से सुशील कुमार, सिकंदर, प्रतीक्षा, पूजा सागर व खानकाह इंटर कालेज बाँदा से प्रधानाचार्या शहाना खान, एवं समस्त शिक्षकगण मौजूद रहे ।